इटावा एवं टूंडला स्टेशन पर मशीनीकृत सफाई शुरू 

        प्रयागराज।

उत्तर मध्य रेलवे के  इलाहाबाद, कानपुर, मिर्जापुर, अलीगढ, फतेहपुर स्टेशन पर मशीनीकृत सफाई प्रारंभ कर दी गई है,  इलाहाबाद मंडल ने सफाई को एक मिशन के रूप में लिया है परिणाम स्वरुप इन स्टेशनों  पर सफाई व्यवस्था अलग रूप में नजर आती है। इसी कड़ी में 'स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत' अभियान के तहत इलाहाबाद मंडल के इटावा एवं टूंडला स्टेशनों पर भी बुधवार से मशीनीकृत सफाई व्यवस्था प्रारम्भ कर दी गई है। इटावा स्टेशन पर मशीनीकृत सफाई व्यवस्था का शुभारम्भ मंडल इंजीनियर गौरव लवानिया तथा टूंडला स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक टूंडला की उपस्थिति में किया गया। फफूंद स्टेशन पर भी शीघ्र ही मशीनीकृत सफाई व्यवस्था जल्द ही प्रारंभ की जाएगी। 

बताते चलें कि मशीनीकृत सफाई में 11 प्रकार की मशीनों का उपयोग किया जा रहा है। मिर्जापुर स्टेशन पर 15, अलीगढ स्टेशन पर 27 मशीनों, टूंडला स्टेशन पर  20, इटावा स्टेशन पर 20 तथा फतेहपुर स्टेशन पर 14  मशीन से मशीनीकृत सफाई प्रारंभ कर दी गई है , फफूंद स्टेशन पर 16 मशीन से शीघ्र ही मशीनीकृत सफाई प्रारंभ की जाएगी।

     रेलवे बोर्ड के अनुसार स्टेशनों पर अलग-अलग कचरे के संग्रह के लिए अलग-अलग डस्टबिन की व्यवस्था की गयी है। यात्रियों को निरंतर जागरूक किया जा रहा है कि  कचरा डस्टबिन में ही डालें। स्टेशन परिसर, प्लेटफार्मों पर या इधर- उधर न फेंके इससे अनेक प्रकार की बीमारियाँ फैलती है साथ ही साथ यात्रियों से अनुरोध है कि ट्रेन से यात्रा करते समय कोई भी खाद्य सामग्री ट्रैक के आस पास न फेंके इससे बीमारियाँ फैलती है और ट्रैक के पास या ट्रैक पर आवारा पशुओं के आने एवं उनके कटने की संभावना बनी रहती है जिस कारण ट्रेन परिचालन भी प्रभावित होता है | मंडल के अंतर्गत मशीनीकृत सफाई व्यवस्था मंडल रेल प्रबंधक अमिताभ के निर्देशन में एवं वरिष्ठ मंडल पर्यावरण गृह रख रखाव प्रबंधक (Sr.DEnHM) शिव सिंह के कुशल नेत्रित्व में किया जा रहा है।

इस अवसर पर इटावा स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक पूरण मल मीणा, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक के नारायण, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक नरेश मीना  तथा टूंडला जं पर मुख्य वाणिज्य निरीक्षक बी एल मीणा, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहें।