कब तक मासूमों की जान लेगा सरकार का नकारापनः राकेश सिंह


                भोपाल। जब से कांग्रेस की कमलनाथ सरकार सत्ता में आई है, अपराध बढ़ रहे हैं, कानून व्यवस्था रसातल में चली गई है। बच्चों से दुष्कर्म के मामले में तो स्थिति यहां तक पहुंच गई है कि सुप्रीम कोर्ट को भी संज्ञान लेना पड़ा है। अब तो इस सरकार का नकारापन मासूम बच्चों की जान पर भारी पड़ने लगा है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने राजधानी के समीप गेहूंखेड़ा में तीन वर्षीय बच्चे के अपहरण और उसकी निर्मम हत्या पर प्रतिक्रया व्यक्त करते हुए कही।


                 राकेश सिंह ने कहा कि प्रदेश में जब से कमलनाथ सरकार आई है, प्रदेश की पुलिस लाचार और कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। मासूम बच्चों और महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ रहे हैं। पुलिस की कार्यप्रणाली और उसके तंत्र का नकारापन उस समय भी सामने आया था, जब चित्रकूट में अपहरण के 20 दिन बाद भी पुलिस जुड़वां मासूम बच्चों का पता नहीं लगा पाई थी और उनकी हत्या कर दी गई थी। लेकिन अब तो सरकार और उसकी पुलिस ने नकारेपन की हद ही पार कर दी।


तबादलों से ऐसा प्रेम : राकेश सिंह


प्रदेश सरकार की नाक नीचे राजधानी भोपाल के ही एक इलाके में एक तीन वर्षीय बच्चे का अपहरण हो जाता है और तीन दिनों में भी राजधानी पुलिस बच्चे को खोज नहीं पाती। राकेश सिंह ने कहा कि बच्चे का शव गांव में ही पाए जाने से स्पष्ट है कि लापता होने के बाद से बच्चा गांव में ही था और यदि पुलिस ने चुस्ती दिखाई होती, तो मासूम बच्चे की जान बचाई जा सकती थी। लेकिन तबादलों से हांफ रही प्रदेश की पुलिस में काम करने की न तो क्षमता बची है और न ही कोई इच्छा शक्ति रह गई है।