कुम्भ के कुशल आयोजन के लिये मिली शील्ड

प्रयागराज।

इस वर्ष प्रयागराज में हुए कुम्भ-मेले के आयोजन को सफलतापूर्वक सम्पन्न व अप्रतिम योगदान प्रदान करने वाले उत्तर मध्य रेलवे के अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मानित किए गए । 

 

 अम्बाला में 64वें राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह एवं रेल मेला 2019 समारोह का आयोजन हो रहा है l कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेश सी. अंगडी, रेल राज्य मंत्री, भारत सरकार ने कीl इस त्रिदिवसीय  समारोह में उत्कृष्ट रेल सेवा के लिए पुरस्कृत किया गया। 

इस अवसर पर  मानव रहित समपार, रेल विधुतीकरण, संरक्षा एवम सुरक्षा के अन्य क्षेत्र में  किए गए सराहनीय कार्यों के लिए पुरस्कार प्रदान किए गए ।  

इस अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे  के कुल 21 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।

इस दौरान महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे राजीव चौधरी को उत्तर रेलवे एवं पूर्वोत्तर रेलवे के साथ संयुक्त रूप से कुम्भ के सफल आयोजन के लिए शील्ड प्रदान की गई ।

 

 

 महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे राजीव चौधरी को मानव रहित समपारो के उन्मूलन एवं पूर्व प्रमुख मुख्य बिजली इंजीनियर नसीमुद्दीन को रेल विद्युतीकरण में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया ।

 

कार्यक्रम में  रेल से जुड़ी अन्य गतिविधियों एवं कार्यकलापों को प्रदर्शित करती विभिन्न झांकियों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सजीव प्रस्तुतियों का प्रसारण भी किया गया हैं ।

सभी अतिथियों ने विभिन्न प्रकार के  सुसज्जित स्टॉलों का अवलोकन किया l 

कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्वलित किया गया तत्पश्चात पौधा एवम अंगवस्त्रम भेट कर विभूतियों का सम्मान किया।  कार्यक्रम में रेल अधिकारियों व कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया तथा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।  

महाप्रबंधक राजीव चौधरी, इलाहाबाद मंडल के रेल प्रबंधक  अमिताभ, तत्कालीन अपर मंडल रेल प्रबंधक अनिल कुमार त्रिवेदी, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक  मनु प्रकाश दुबे, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर समन्वय  अतुल गुप्ता, तत्कालीन वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर अजीत कुमार सिंह, उप महाप्रबंधक सामान्य अंशु पांडे, मंडल इंजीनियर आईपीएस यादव, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी  अभिषेक रंजन, कार्यकारी इंजीनियर  जे  एस तापड़िया, तत्कालीन मंडल परिचालन प्रबंधक  आकांशु गोविल, मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर परवेज अहमद,  मुख्य डेपो अधिकारी  राहुल चौधरी, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक  नवीन दिक्षित, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त  अमरेश कुमार, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर सामान्य पीके यादव, वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर  हिमांशु चतुर्वेदी, एसएस ई  शैलेंद्र कुमार, निरीक्षक अजीत कुमार, निरीक्षक रेल सुरक्षा बल पी के ओझा तथा टेक्नीशियन जीत नारायण बिन्द एवं फिटर प्रमोद कुमार  को  सम्मानित किया गया।

 

 

कार्यक्रम में अनिल विज, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा और आयुष, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, खेल और युवा मामले और अभिलेखागार मंत्री, हरियाणा सरकार , तथा  रतन लाल कटारिया, जल शक्ति, सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण, राज्य मंत्री भारत सरकार, नायब सिंह सैनी, सांसद, लोक सभा,  रेलवे बोर्ड के  

 अध्यक्ष वी. के. यादव, सुरेश सी. अंगडी,  रेल राज्य मंत्री, भारत सरकार तथा मनोहर लाल, मुख्यमंत्री, हरियाणा  सरकार उपस्थिति के साथ रेलवे बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी  उपस्थित रहे।