मेट्रो स्टेशन पर कांच टूटने से  दो लोगों को आयी मामूली चोट
मेट्रो स्टेशन पर कांच टूटने से  दो लोगों को आयी मामूली चोट


लखनऊ। मंगलवार को हज़रतगंज मेट्रो स्टेशन में प्रवेश द्वार के पास लगे काँच   (टफएन्ड ग्लास ) का एक टुकड़ा गिरा जिससे वहां  पर खड़े दो लोग  घायल हो गए। लखनऊ मेट्रो ने जारी बयान में बताया कि कुछ दिन पहले किसी अज्ञात शख्श ने पत्थर मार कर फ्रेम को चटका दिया था। जिसके बाद एलएमआरसी   ने वहां चेतावनी चिपकाकर बैरीकेट कर दिया गया था। हज़रतगंज मेट्रो स्टेशन पर बारिश के कारण  भीड़ होने पर, लोगों ने चेतावनी बोर्ड को अनदेखा कर टूटे कांच को धकेला दिया और यह क्षति कांच टूट के बिखरा नहीं बल्कि वही मुड़ गया, जिसके कारण वहां करीब मौजूद युवको  के कोहनी व हाथ में मामूली चोट लगी जिसको मौजूदा स्टेशन कंट्रोलर ने प्राथमिक उपचार (फर्स्ट ऐड) प्रदान कर भेज दिया गया।लखनऊ मेट्रो ने अपने सभी मेट्रो स्टेशनो को यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रखते हर जगह  टफएन्ड ग्लास(कठोर काँच) का ही  प्रयोग किया है ।  इस टूटे  कांच को  बदलने का आदेश  भी दे दिया गया था जोकि 03  जुलाई  (बुुधवार) को आने वाला है।

 

क्या है टफएन्ड ग्लास

इस ग्लास की क्षमता सामान्य ग्लास से 4 (चार) से 5 (पाँच) गुना होती है, जोकी बहुत ही कठिनयी से फूटता है। सामान्य गिलास  के मुकाबले यह ग्लास टूट के बिखरता नहीं है क्योकि इन ग्लासों को टफनिंग करते वक़्त इनके  बीच में रबर की परत (कोटिंग) होती है। जो की आमतौर पर कारो में विंडशील्ड के रूप में प्रयोग किया जाता है।

 

अपील

वहीँ लखनऊ मेट्रो ने अपने सभी यात्रियों से अपील की है कि मेट्रो परिसर में लगे सभी ग्लासों से उचित दूरी बनाये रखे। 

 

चेतावनी 

एलएमआरसी ने सभी शरारती तत्व को चेतावनी दी है की मेट्रो परिसर में मौजूद चीजों के साथ छेड़खानी व तोडफ़ोड़ एक दण्डनीये अपराध है जिसके तहत ऐसे लोगो पर करवाई के साथ कारावास भी हो सकता है।