पूर्व मुख्यमंत्री 10 जुलाई को उत्तराखण्ड में समीक्षा बैठक करेंगे 

पूर्व मुख्यमंत्री 10 जुलाई को उत्तराखण्ड में समीक्षा बैठक करेंगे 



भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय सदस्यता अभियान प्रभारी शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को उत्तराखण्ड पहुंचे। शिवराज सिंह चौहान 10 जुलाई को प्रदेश सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक में शामिल होकर विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।  पूर्व मुख्यमंत्री  प्रातः भारत माता मंदिर हरिद्वार में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे।


कर्जमाफी, तबादलों, बिजली कटौती के मुद्दों पर सरकार को घेरेगी भाजपा


अंबेडकर पार्क मो. कडच्छ ज्वालापुर में वृक्षारोपण कार्यक्रम, डॉ. अंबेडकर एवं संत रविदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद  वार्ड 35 बड़ा रविदास मंदिर में सदस्यता अभियान में कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे। जनसंघ के कार्यकर्ताओं का सम्मान कार्यक्रम में विशिष्ठ व्यक्तियों को भाजपा की सदस्यता दिलायेंगे। शाम को होटल पार्क ग्रेंड हरिद्वार में सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक में शामिल होंगे।