उ0प्र0 परिवहन निगम ने करवाया ब्रेथ एनालाईजर टेस्ट

लखनऊ।

परिवहन निगम में बसों के सुरक्षित संचालन के लिए उ0प्र0 परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक डा0 राज शेखर के निर्देश पर सभी क्षेत्रों में चालकों का ब्रेथ एनालाईजर टेस्ट किया गया। सभी क्षेत्रों में डिपो स्तर पर नियमित रूप से जगह-जगह पर निरीक्षण किया गया।

दिनांॅक 01.04.2019 से निगम के कुल 1036 नियमित चालकों एवं 2560 संविदा चालकों का ब्रेथ एनालाईजर टेस्ट कर परीक्षण किया गया है, जिसमें 01 नियमित चालक तथा 02 संविदा चालक टेस्ट में दोषी पाये गये, जिनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गयी। 
दिनांॅक 08.07.2019 से 30.07.2019 तक 1027 नियमित चालकों एवं 2878 संविदा चालकों का ब्रेथ एनालाईजर से टेस्ट किया गया, जिसमें संविदा के 17 चालक टेस्ट में दोषी पाये गये, जिनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गयी। 
कुल 12 संविदा चालकों की संविदा समाप्त की गयी एवं 05 अनुबन्धित बस चालकों को ड्यूटी से हटा दिया गया तथा 01 नियमित चालक को निलम्बित कर नियमानुसार अनुशासनिक कार्यवाही की जा रही है।