उत्तर मध्य रेलवे की प्रदर्शनी बनी आकर्षण का केंद्र

प्रयागराज।

 अंबाला में आयोजित 64वें राष्ट्रीय पुरुस्कार एवं रेल मेला के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रीय रेलवे ने प्रदर्शनी लगायी गयी है, जिसमें उत्तर मध्य रेलवे की प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक टीम के सुंदर प्रस्तुतिकरण आकर्षण  का केंद्र बनी हुयी है। 

उत्तर मध्य रेलवे की प्रदर्शनी में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के दुर्लभ चित्र तथा दिल्ली से प्रयागराज पहुचने वाली अस्थि स्पेशल, ऐतिहासिक नैनी यमुना ब्रिज जो 15 अगस्त 2019 को अपने 154 वर्ष पूर्ण कर रहा है इसके अतिरिक्त कालपी ब्रिज, कानपुर स्टेशन, ग्वालियर लाइट रेलवे, इलाहाबाद स्टेशन पर आज़ादी पूर्व की कैटरिंग व्यवस्था तथा उत्तर मध्य रेलवे के कुछ जाने-अनजाने पर्यटन स्थल जैसे ग्वालियर, दतिया, मुरैना, चंदेरी, बाँदा, फतेहपुर सीकरी, प्रयागराज आदि का चित्रण बहुत ही सुन्दर तरीके से किया गया है। 

दिव्य कुंभ-भव्य कुंभ की मनमोहक झलकियां चित्रित की गई हैं तथा प्रयागराज कुंभ पर बनाई गई डाकुमेंट्री के माध्यम से सभी आगंतुकों को कुंभ की जानकारी प्रदान की जा रही है।

गौरतलब है  कि रविवार को रेल राज्य मंत्री सुरेश सी अंगडी एवं मुख्य अतिथि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने संयुक्त रूप से महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे, मंडल रेल प्रबंधक इलाहाबाद एवं 19 अधिकारीयों एवं 02 कर्मचारियों को कुम्भ 2019 के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए सम्मानित किया।

भारतीय रेलवे में सबसे तेज गति से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस एवं गतिमान एक्सप्रेस के माडल रखे गये है तथा नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत, जिसकी औसत गति 104 किमी प्रतिघंटा है जो भारतीय रेलवे की सर्वाधिक गति है, का चलित माडल रखा गया है जो बच्चों एवं बड़ों सभी को खुब आकर्षित कर रहा है । 

समर्पण की भावना से उत्तर मध्य रेलवे ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति किये गए कार्यों को दर्शाया गया है जैसे सोलर पैनल, वाटर रीसाइक्लिंग प्लांट, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, बायो-टॉयलेट, एल ई डी लाइट, OBHS, पौधारोपण आदि को भी दर्शाया गया है।

कुंभ 2019 के अवसर पर मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन का प्रयोग, चुनार में लगाया गया Hot Box Detector System and Hanging Part Detector System, Fire Ball, On Board CCTV Monitoring System आदि के बारें में विस्तार से बताया गया है तथा Defence Wagon एवं नवीनतम Coach के माडल रखे गये हैं। मंगलवार 

(दिनांक 16.07.2019) को प्रयागराज एक्सप्रेस के गौरवशाली 35 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर कोरल सालगिरा मनायी गई जिसके ब्रोशर एवं स्टैंडी रखे गए हैं। इसके अतिरिक्त उत्तर मध्य रेलवे की सांस्कृतिक टीम के अनवरत कार्यक्रम प्रस्तुत किये जा रहे हैं तथा प्रदर्शनी के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है जो सभी को लुभा रहा है।

  उत्तर मध्य रेलवे की नवीनतम तकनीक के प्रयोग को सभी ने खूब सराहा। सोमवार (दिनांक  22.07.2019) को विभिन्न स्कूल के बच्चे एवं स्थानीय लोग बड़ी संख्या में प्रदर्शनी का अवलोकन किया।