लखनऊ।
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में यात्रियों की सुरक्षा के उद््देश्य को आगे बढ़ाते हुए, उ0प्र0 परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक डा0 राज शेखर ने उ0प्र0 परिवहन निगम बसों और अनुबन्धित बसों के चालकों के सॉस परीक्षण के लिए परिपत्र जारी किया। उ0प्र0 परिवहन निगम मुख्यालय में दैनिक प्रगति के आधार पर कार्य प्रगति और गुणवत्ता की निगरानी कर रहा है।
पिछले 20 दिनांे में उ0प्र0 परिवहन निगम टीम ने उत्तर प्रदेश राज्य के सभी परिवहन निगम मार्गो पर कुल 3905 ब्रेथ एनालाईजर टेस्ट किये। उ0प्र0 परिवहन निगम के नियमित 1027 चालकों और संविदा के 2878 चालकों के ब्रेथ एनालाईजर मशीन के जरिए 80 टीमें ने जिसमें परिवहन निगम मुख्यालय की 20, क्षेत्रीय 20 टीमों और 40 रूट पर स्क्वॉड ने ब्रेथ एनालाईजर टेस्ट किया गया।
कुल 3905 टेस्ट में से 18 शराब के लिए सकारात्मक पाये गये और बाकी के परिणाम शराब के लिए नकारात्मक थे। 18 में से एक नियमित चालक 17 संविदा चालक शराब के लिए सकारात्मक पाए गये।
जीरो टॉलरेंस फॉर ड्रिंक एण्ड ड्राइव हैबिट के बाद परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक ने शराब के लिए सकारात्मक पाये गये 17 संविदा चालकों को बर्खासत और 01 नियमित चालक को निलम्बित कर दिया है।
पिछले 20 दिनांे में उ0प्र परिवहन निगम के सभी बस स्टेशनों और क्षेत्रीय कार्यालयों में सड़क सुरक्षा, सुरक्षित ड्राइविंग को लेकर क्या ्करें और क्या नहीं करें के सत्र आयोजित किए गए है और यह चालकों व परिचालकों को जागरूक बनाने में फायदेमन्द साबित हो रहा है।
उ0प्र0 परिवहन निगम का उच्च प्रबन्धन दैनिक आधार पर इसकी निगरानी कर रहा है और दैनिक आधार पर सभी बस स्टेशनों से रिपोर्ट तस्वीरें और वीडियों प्राप्त कर रहा है।
पिछले 20 दिनांे में उ0प्र0 परिवहन निगम टीम ने उत्तर प्रदेश राज्य के सभी परिवहन निगम मार्गो पर कुल 3905 ब्रेथ एनालाईजर टेस्ट किये। उ0प्र0 परिवहन निगम के नियमित 1027 चालकों और संविदा के 2878 चालकों के ब्रेथ एनालाईजर मशीन के जरिए 80 टीमें ने जिसमें परिवहन निगम मुख्यालय की 20, क्षेत्रीय 20 टीमों और 40 रूट पर स्क्वॉड ने ब्रेथ एनालाईजर टेस्ट किया गया।
कुल 3905 टेस्ट में से 18 शराब के लिए सकारात्मक पाये गये और बाकी के परिणाम शराब के लिए नकारात्मक थे। 18 में से एक नियमित चालक 17 संविदा चालक शराब के लिए सकारात्मक पाए गये।
जीरो टॉलरेंस फॉर ड्रिंक एण्ड ड्राइव हैबिट के बाद परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक ने शराब के लिए सकारात्मक पाये गये 17 संविदा चालकों को बर्खासत और 01 नियमित चालक को निलम्बित कर दिया है।
पिछले 20 दिनांे में उ0प्र परिवहन निगम के सभी बस स्टेशनों और क्षेत्रीय कार्यालयों में सड़क सुरक्षा, सुरक्षित ड्राइविंग को लेकर क्या ्करें और क्या नहीं करें के सत्र आयोजित किए गए है और यह चालकों व परिचालकों को जागरूक बनाने में फायदेमन्द साबित हो रहा है।
उ0प्र0 परिवहन निगम का उच्च प्रबन्धन दैनिक आधार पर इसकी निगरानी कर रहा है और दैनिक आधार पर सभी बस स्टेशनों से रिपोर्ट तस्वीरें और वीडियों प्राप्त कर रहा है।