छात्रों को लॉजिक लगाकर सोचने व निर्णय लेने की सलाह

कानपुर।

मंगलवार को हरकोर्ट बटलर टेक्निकल विश्विद्यालय, कानपुर में प्रथम वर्ष के छात्रों के ओरिएंटेशन कार्यक्रम के दौरान ADG पुलिस प्रेम प्रकाश ने छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने सुरक्षा विषय पर बोलते हुए पुलिस से समाज को प्रदान की जा रही सुरक्षा पद्धति तथा नारी सुरक्षा, हेल्पलाइन नंबर, ऑनलाइन FIR इत्यादि के बारे में बताया। उन्होंने विश्विद्यालय के शानदार परंपरा की तारीफ करते हुए छात्रों को लॉजिक लगाकर सोचने व निर्णय लेने के सलाह दी। उन्होंने सभी को अपनी संस्थाओं से प्यार करने की भी प्रेरणा दी।


उन्होंने छात्रों को समय के अनुसार स्वयं को ढालने की सलाह दी। उन्होंने नोकिया मोबाइल फ़ोन का उदाहरण समय के अनुसार अपने मे बदलाव न कर पाने के कारण नुकसानदेह होना बताया।


उन्होने छात्रों तो तनाव से दूर रहकर अपने परिवार, संमाज, देश के लिए काम  करने को कहा। उन्होंने कहा कि ज्ञान से ज्यादा विश्लेषण करते हुए विषय सीखने के सालाह दी।


उन्होंने सभी को नागरिको के अधिकारों व मूलभूत कर्तव्यों के बारे में सजग किया। उन्होंने कहा कि हमे देश का सम्मान करना चाहिए व देश को मजबूत बनाना चाहिए। कभी भी हारना नही है।


इस अवसर पर कुलपति प्रो N B सिंह, प्रो मनोज शुक्ल, प्रो रामनरेश व प्रो राघवेंद्र सिंह, व प्रो अलक सिंह सभी छात्रों के साथ उपस्थित रहे।