लखनऊ।
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबन्धक (संचालन) संदीप लाहा, सहायक प्रबन्धक (वित्त) डी0के0 सक्सेना, सहायक प्रबन्धक (संचा0) समीर रस्तोगी का सेवानिवृत्त समारोह परिवहन निगम के सभाकक्ष में मनाया गया।
प्रबन्ध निदेशक एवं अपर प्रबन्ध निदेशक ने सेवा निवृृत्ति हो रहे अधिकारियों को शाल व मोमेन्टो भेट किये और स्वस्थ, खुशहाल एवं अच्छे जीवन की कामना की। प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि सेवानिवृृत्ति अधिकारियों की ईमनादारी व कड़ी मेनहत ने इस निगम को कई अवसरों पर गौरवान्वित किया है और हम सभी उन गर्व के क्षणों को याद करते हैै। आपके अनुभव और विशेषज्ञता के मामले में हमारे निगम के लिए बहुत बड़ा नुकसान हैै। आने वाले समय के लिए आपको इस निगम के ''विशिष्ट सदस्य'' के रूप में मानते है। निगम के हित में जब भी आवश्यक हो हम आपकी सहायत के लिए तत्पर है। हम आपको आपके सेवा निवृृत्ति के बाद दूसरी खूबसूरत पारी के लिए शुभकामनाएं देते है।
प्रबन्ध निदेशक एवं अपर प्रबन्ध निदेशक ने सेवा निवृृत्ति हो रहे अधिकारियों को शाल व मोमेन्टो भेट किये और स्वस्थ, खुशहाल एवं अच्छे जीवन की कामना की। प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि सेवानिवृृत्ति अधिकारियों की ईमनादारी व कड़ी मेनहत ने इस निगम को कई अवसरों पर गौरवान्वित किया है और हम सभी उन गर्व के क्षणों को याद करते हैै। आपके अनुभव और विशेषज्ञता के मामले में हमारे निगम के लिए बहुत बड़ा नुकसान हैै। आने वाले समय के लिए आपको इस निगम के ''विशिष्ट सदस्य'' के रूप में मानते है। निगम के हित में जब भी आवश्यक हो हम आपकी सहायत के लिए तत्पर है। हम आपको आपके सेवा निवृृत्ति के बाद दूसरी खूबसूरत पारी के लिए शुभकामनाएं देते है।
समारोह में परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक डा0 राज शेखर, अपर प्रबन्ध निदेशक, राधेश्याम, वित्त नियंत्रक के अलावा परिवहन निगम के उच्चाधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।