हमें कश्मीर से 370 हटाने में सहभागी बनने पर गर्व - राकेश


                रीवा। हमें गर्व है कि हम कश्मीर से 370 और 35 ए हटाने की प्रक्रिया के सहभागी बने। मंच पर उपस्थित सांसद और मैं स्वयं इस बात के साक्षी हैं कि 1952 के बाद का यह सत्र सर्वाधिक काम करने वाले सत्र के रूप में  मोदी के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद राकेश सिंह ने रीवा में सदस्यता अभियान को लेकर आयोजित रीवा एवं शहडोल संभाग के पदाधिकारियों की बैठक में कही।


                भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह एवं प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत ने शनिवार को रीवा में सदस्यता अभियान को लेकर कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की बैठक ली। 


संगठन पर्व में हर कार्यकर्ता का योगदान हो


                प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद संसद में कह रहे थे कि पहले 35ए हटेगा फिर जम्मू-कश्मीर का परिसीमन होगा उसके बाद चर्चा होगी और फिर अनुच्छेद 370 हटाने का प्रस्ताव आयेगा। लेकिन मोदी जी की सरकार ने अनुच्छेद 370 एक झटके में लोकसभा व राज्यसभा से पारित करके हटा दिया। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को पूरा करते हुए 370 को हटाकर कश्मीरवासियों को स्वतंत्रता प्रदान की है। कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर इस उपलब्धि की जानकारी जनता जनार्दन को दें। उन्होंने कहा कि हम सब सदस्यता का पर्व मना रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी को विश्व का सबसे बड़ा राजनैतिक संगठन बनाने में प्रत्येक कार्यकर्ता का योगदान हो, यह हमें सुनिश्चित करना चाहिए।


15 अगस्त को लें देश को आतंकवाद, सांप्रदायिकता से मुक्त बनाने का संकल्प


                प्रदेश संगठन महामंत्री ने बैठक में सदस्यता अभियान की समीक्षा करते हुए सभी जिलाध्यक्षों से कहा कि सदस्यता अभियान की अंतिम तिथि 11 अगस्त से बढ़ाकर 20 अगस्त तक कर दी गई है। सभी पदाधिकारी सक्रिय सदस्यता को भी गंभीरता से लें। जो कार्यकर्ता 25 सदस्य नहीं बनायेगा, वो सक्रिय सदस्य बनने और पदाधिकारी नहीं बन सकेगा। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को पंचायत स्तर तक झण्डारोहण कार्यक्रम किया जाये और कार्यकर्ता यह संकल्प लें कि हमारा देश गंदगीमुक्त, जातिवाद, आतंकवाद, सम्प्रदायवाद मुक्त बने। सभी चौराहों पर लगे स्मारक एवं मूर्ति पर माल्यार्पण करें और स्वच्छता अभियान भी चलायें। 15 अगस्त को ही शहीदों के परिवारों से सम्पर्क कर उनका सम्मान करें। महिला मोर्चा की कार्यकर्ता बहनें सैनिकों एवं पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राखी बांधने का कार्यक्रम करें। 16 अगस्त को अटल जी की प्रथम पुण्यतिथि पर कवि सम्मेलन का सार्वजनिक आयोजन किया जाये।


                


इस बैठक में सांसद जर्नादन मिश्रा, गणेश सिंह, रीति पाठक, विधायक एवं पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ला, नागेन्द्र सिंह, जुगुल किशोर बागरी, पूर्व विधायक रामलाल रौतेल के अलावा रीवा एवं शहडोल संभाग के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।