किसी भी परिदृश्य से विश्विद्यालय में आने वाले छात्र किसी अन्य छात्र से कमतर नहीं


 

कानपुर।

गुरुवार को एचबीटीयू विश्विद्यालय में बीटेक प्रथम वर्ष के छात्रों के ओरिएंटेशन कार्यक्रम में  मोहित अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक, कानपुर परिक्षेत्र ने छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि किसी भी परिदृश्य से विश्विद्यालय में आने वाले छात्र किसी अन्य छात्र से कमतर नही है। उन्होंने मिल्खा सिंह का उदाहरण देते हुए कहा कि किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जुनून की ही आवश्यकता होती है। ठोस विचार व लक्ष्य के प्रति समर्पण सफलता प्राप्ति के लिए अत्यावश्यक है।

 उन्होंने विश्विद्यालय के छात्रों को पुलिस हेल्पलाइन 1090 व 100 के बारे में जानकारी दी।

 उन्होंने विश्विद्यालय के छात्र को डायल 100 अपने मोबाइल से मिलाकर रिपोर्ट करने को कहा। छात्र द्वारा डायल 100 डायल कर मॉक ड्रिल करने के लिए पुलिस को बुलाया जोकि 10 मिनट में डायल 100 के जवान हाज़िर भी हो गए जिनका छात्रों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।

 अग्रवाल ने यह भी बताया कि 1090 पर कोई शिकायत होने पर उसको न केवल तुरंत निस्तारित किया जाता है वरन तीन माह तक उक्त मामले का फॉलो भी शिकायत कर्ता से लिया जाता है। ऐसा उत्पीड़न करने वाले व्यक्ति से शिकायतकर्ता को परेशान होने से बचाने के लिए किया जाता है।

 

 अग्रवाल ने पुलिस app upcop के बारे में जानकारी देते हुए छात्रों को वीडियो क्लिप के माध्यम से हो रहे ऑनलाइन गबन से बचने के लिए जानकारी भी दी।

 इस अवसर पर विश्विद्यालय के कुलपति प्रो N B SINGH, ADSW प्रो अलक सिंह, प्रो नरेंद्र कोहली व कुलसचिव प्रो मनोज शुक्ल के साथ डॉ राघवेंद्र सिंह उपस्थित रहे।