रेल राज्‍य मंत्री ने मोबाइल वैन को दिखाई हरी  झंडी 

नई  दिल्ली। रेल राज्य मंत्रीसुरेश सी.अंगाडी, ने रेलटेल की सीएसआर गतिविधियों के अंतर्गत उपलब्‍ध करायी गयी  मोबाइल मेडिकेयर यूनिट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इन मोबाइल मेडिकेयर यूनिट का सेवा भारती से  संचालन किया जाएगा. दिल्ली के विभिन्‍न स्‍लम क्षेत्रो  के गरीब और जरूरतमंद लोगों कोजो खराब सवास्‍थ्‍य व वित्तीय प‍रिस्थिति के कारण व्‍यय वहन नहीं कर सकते, उनके दरवाजे पर चिकित्सा सेवा उपलब्‍ध कराएंगी। इन मोबाइल डिस्‍पेंसरी में एक डॉक्टर और सहायक कर्मचारी होगा जो लोगों को उनके दरवाजे पर बुनियादी चिकित्‍सा सेवा उपलब्‍ध कराएगा।


मेडिकेयर यूनिटों के बारे में सुरेश सी.  अंगाड़ी ने कहा, ' जरूरतमंद लोगों को चिकित्सा सुविधाएं उपलब्‍ध कराने की दिशा में रेलटेल और सेवा भारती का एक उत्‍कृष्‍ट प्रयास है। दिल्ली में कई अविकसित क्षेत्र हैंजो इस तरह की पहल से लाभान्वित होंगे '


  रेलटेल के  सीएमडी  पुनीत चावला  ने कहा, ' रेलटेल अपनी सीएसआर गतिविधियों के माध्यम से जरूरतमंद लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने पर केंद्रित है  चिकित्सा सेवा तक पहुंच लोगों के मौलिक अधिकारों में से एक है। लेकिनहमारे देश मेंबहुत से लोग खराब वित्तीय स्थितियों के कारण चिकित्सा सुविधाएं को वहन नहीं कर सकते हैं। मुझे विश्‍वास  है कि ये मेडिकल वैन  अत्‍यंत ज़रूरतमंद लोगों में से कुछ की मदद करेंगी । '


पिछले कुछ वर्षों मेंरेलटेल ने जरूरतमंदों के उत्थान के लिए कई परियोजनाएं शुरू की हैं। वर्तमान में रेलटेल देश भर में डिजिटल लर्निंग सेंटरों कोसहायता उपलब्‍ध करा रही है  ये केंद्र मेवात (हरियाणा)सतना (मध्य प्रदेश)वाराणसी (उत्तर प्रदेश) –केन्‍द्रबोकारो (झारखंड) - केन्द्रलालबाग (दिल्ली) में स्थित हैं। वंचित वर्ग के लिए डिजिटल लर्निंग और कौशल विकास प्रशिक्षण उन्हें नए कौशल सीखने और निरंतर आजीविका कमाने या विभिन्न ई-गवर्नेंस योजनाओं का लाभ लेने में मदद करता है।


रेलटेल नई दिल्ली के जहांगीरपुरी में महिलाओं के लिए एक कौशल विकास केंद्र को भी प्रायोजित कर रही है  यह केंद्र महिलाओं को विभिन्न कौशल जैसे सिलाईडिजिटल प्रशिक्षण आदि का प्रशिक्षण दे रहा हैजिससे उन्हें आर्थिक रूप से स्वतंत्र होने और अपने परिवारों के लिए आजीविका कमाने में मदद मिल रही है। रेलटेल ने एक गैर सरकारी संगठन के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में महावारी स्वच्छता प्रबंधन (एमएचएम) कार्यक्रम शुरू किया है 


रेलटेल- आकांशा सुपर 30 केंद्र, 30 वंजितों लेकिन प्रतिभाशाली छात्रों को आईआईटीएनआईटी और राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेजों जैसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए 11 महीने की नि:शुल्क आवासीय कोचिंग और परामर्श उपलब्‍ध कराती है  पिछले वर्षों के उत्‍कृष्‍ट परिणाम को पार करते हुए, 30 में से 30 छात्रों ने आईआईटी जेईई मुख्य परीक्षा और 11 नेइस वर्ष जेईई एडवांस्ड 2019 में योग्‍यता प्राप्‍त की है 


इन  परियोजनाओं के अलावारेलटेल जनता आदर्श अंध विद्यालयदिल्लीशुभदा , अजमेरसबका घर , राजस्थानजो विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को सेवित करती हैं को भी सहायता उपलब्‍ध कराती है।