सफलता पाने को शार्टकट से रहें दूर


कानपुर। स्टेप-एचबीटीआई के इंडक्शन कार्यक्रम के दूसरे दिन वक्ताओं ने सफलता के सूत्र बताए। उन्होंने कहा कि सफलता पाने के लिए शार्टकट से दूर रहें। 
वरिष्ठ चिकित्सक व एकल विद्यालय योजना के प्रांत प्रभारी डॉ.एएस प्रसाद ने कहा कि विद्यार्थियों को अपने क्षितिज का व्यापक विस्तार करना चाहिए। सफलता के मापदंड कोई दूसरा व्यक्ति निर्धारित नहीं कर सकता। अपने साथ दूसरों को जोड़ने की सोच सिर्फ़ मनुष्यों में हो सकती है। ज्ञान का संवर्धन करें। किसी को बदलने की कोशिश न करें। स्वार्थ से ऊपर उठने के लिए सतत प्रयास करने होंगे, किन्तु यह बहुत ज़रूरी है। जो लोग आपकी मदद करें, उनके प्रति कृतज्ञता का भाव हमेशा बनाए रखें। बदलाव के लिए हमेशा तैयार रहें। मूल्यों पर अडिग रहें क्योंकि यह आपके सुख के लिए बहुत ज़रूरी है। इन सबके लिए  आपका स्वास्थ्य अच्छा रहना भी ज़रूरी है। उपप्रबंधक डॉ.संजीव मिश्र ने स्वागत, प्राचार्य डॉ.आशीष त्रिवेदी ने सम्मान व एकेडमिक्स प्रभारी डॉ.सतीश ओझा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। 
इससे पहले वरिष्ठ कर अधिवक्ता व टैक्स बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष संतोष गुप्ता ने कहा कि सफल होने के लिए लक्ष्य का समयबद्ध निर्धारण जरूरी है। इसके अलावा सफलता व असफलता पर ध्यान दिये बना अपने आसपास कभी भी निराशा को भटकने ना दें। इसके साथ ही सभी को ईश्वर पर विश्वास रखना जरूरी। उन्होंने ये भी कहा कि हमें अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में मौजमस्ती व खेलकूद भी शामिल करने चाहिए। इस पूरी प्रक्रिया के साथ अनुशासन भी जरूरी है। सेल्स टैक्स बॉर एसोसिएशन के अध्यक्ष दीप कुमार मिश्र ने कहा कि कभी भी फ्रस्टेशन को अपनी ज़िन्दगी में हावी ना होने दे, ऐसा होने पर अपने दिमाग को डायवर्ट करें । मनुष्य को ना तो कभी अपने बारे में गलत सोचना चाहिए नाही किसी और के बारे में कभी गलत सोचना चाहिए। साथ ही घर की समस्याओं व परेशानियों का असर अपनी पढ़ाई पर ना आने दें। सकारात्मक सोच के साथ ऐसे दोस्त बनाएं, जो आपकी आलोचना भी करें।
एक अन्य सत्र में भारतीय रिजर्व बैंक की प्रबंधक अन्श्वे कैंटुरा ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल-कूद भी जरूरी है। अपनी कमजोरियों को पहचान कर मंजिल हासिल की जा सकती है। उन्होंने कहा कि पढ़ा हुआ कभी भी खराब नहीं होता, ऐसे में सफलता-असफलता पर ध्यान दिये बिना नई चीजें सीखने में अधिक ध्यान केंद्रित करें। इस दौरान डॉ.सीके तिवारी, डॉ.योगेश पुरी, डॉ.शुचिता शुक्ला, रिचा मिश्रा, रितु सिंह, स्मिता द्रोण, प्रियंका गुप्ता, राशी सक्सेना, केके भारतीय आदि मौजूद रहे।