आरोप लगाने के बजाए, काम करे कमलनाथ सरकारः राकेश सिंह  


भोपाल। कांग्रेस आरोप लगाने की प्रवृत्ति से न जाने कब बाहर निकलेगी। उसे यह समझने की आवश्यकता है कि प्रदेश में जब उनकी सरकार है तो शिवराज या कोई अन्य नेता कैसे केन्द्र से मिलने वाली राशि रोक सकता है। कमलनाथ सरकार जो सड़कों के गढ्ढे तक नहीं भर पा रही है, वह अपनी कमजोरियों को छिपाने के लिए अनर्गल आरोप लगा रही है। जनता की आवाज से सत्ता पक्ष को अवगत कराना विपक्ष का काम है। काम करने के बजाए यह सरकार बे-सिर पैर के आरोप लगा रही है। 


प्रदेश में गूंगी बहरी सरकार


                 राकेश सिंह ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार एक ऐसी गूंगी बहरी सरकार है जिसको जनता के हितों से कोई लेना देना नहीं है। पूरे प्रदेश में अतिवृष्टि से जनता और किसान परेशान है, लेकिन कहीं भी सरकार और प्रशासन की मौजूदगी नहीं दिखाई देती है। सरकार का एक भी नुमाइंदा ऐसा नहीं है जिसने बाढ पीडितों के बीच पहुंचकर उन्हें संबल देने का काम किया है। बाढ में जिन लोगों के मकान टूटे है पूरा सामान डूब गया है, उनको सहारा देने के लिए कहीं भी सरकार खडी हुई दिखाई नहीं देती है। यह केवल अपने विधायक एवं मंत्रियों की ही सुध लेने वाली सरकार है जो आर्थिक हितों को साधकर इस सरकार को चलाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि किसानों का हमदर्द बनकर सत्ता में आयी कांग्रेस का जनता के दुख दर्द से कोई लेना देना नहीं है। इसलिए भारतीय जनता पार्टी ने तय किया है कि 20 सितंबर को विधानसभा स्तर पर आंदोलन करेगी। जिसमें प्रत्येक कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित हो।


देश के भीतर आज गर्व और गौरव की अनुभूति


                 राकेश सिंह ने बैठक में कहा कि अनुच्छेद 370 और 35 ए के निर्णय को लेकर जो फैसला हमारे नेतृत्व ने किया है, उससे देश के भीतर और बाहर हर व्यक्ति गर्व और गौरव की अनुभूति कर रहा है। पाकिस्तान जिसको बाहर के देश बार बार समर्थन देते थे, इस मजबूत फैसले से आज घुटनों के बल खड़ा होकर भीख मांग रहा है, लेकिन दुनिया का कोई भी देश आज उसके साथ खडे होने के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि देश के भीतर ऐसी कई ताकतें है जो देश को मजबूत नहीं देखना चाहती। ऐसे राजनैतिक दल है जो यह सोचते है कि देश अस्थिर और कमजोर होगा तो उनकी राजनैतिक रोटियां सिकेंगी। जाति और धर्म के नाम पर उनके वोट बैंक मजबूत होते है। लेकिन वे दिन बीत गए है, अब देश को कोई भी अस्थिर नहीं कर सकता क्योंकि हमारे पास सक्षम और मजबूत नेतृत्व के रूप में नरेन्द्र मोदी है।


                बैठक का संचालन जिला महामंत्री रामलखन एवं आभार जिला महामंत्री वीरमदेव बेरवा ने माना। बैठक में भाजपा जिला प्रभारी जयप्रकाश राजोरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष कविता मीणा, विधायक सीताराम आदिवासी, पूर्व विधायक दुर्गालाल विजय, अशोक गर्ग, पूर्व जिलाध्यक्ष एवं महावीर सिंह सिसोदिया, दौलत राम गुप्ता, लक्ष्मीचंद्र रावत मंचासीन रहे।


यहां भी पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष


                श्योपुर प्रवास के दौरान प्रदेश अध्यक्ष  ने संपर्क अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ समाजसेवी कैलाश पराशर एवं प्रसिद्ध चिकित्सक हड्डीरोग विशेषज्ञ डॉ. ए. के. गर्ग से उनके निवास पर पहुंचकर मुलाकात कर उन्हें अनुच्छेद-370 के संबंध में लिखी गई पुस्तक 'एक देश, एक संविधान' और अमित शाह का अनुच्छेद 370 को संबंध में दिए गए भाषण की प्रति भी भेंट की। श्योपुर से मुरैना जाते समय प्रदेश अध्यक्ष ने सबलगढ़ में पूर्व विधायक स्व. मेहरबान सिंह रावत के निवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये। गत दिनों पूर्व विधायक मेहरबान सिंह रावत का निधन हो गया था।