प्रयागराज। रेल प्रशासन ने बताया कि रेल संरक्षा आयुक्त ए. के. राय, ने मंडल रेल प्रबंधक इलाहाबाद अमिताभ तथा मुख्यालय, इलाहाबाद मंडल एवं रेल विद्युतीकरण संगठन के अधिकारियों के साथ बुधवार (दिनांक 11.09.2019) को चुनार- चोपन सेक्शन में चुनार से चुर्क तक पूर्ण किए गए विद्युतीकरण कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रेल संरक्षा आयुक्त ने डीजल इंजन के माध्यम से चुनार से सक्तेश्गढ़ ,लूसा ,खैराही, सोनभद्र तथा चुर्क स्टेशनों का गहन निरीक्षण किया,तत्पश्चात चुर्क से चुनार तक इलेक्ट्रिक इंजन की स्पीड ट्रायल कर परीक्षण किया। चुर्क से चोपन तक विद्युतीकरण का कार्य तेज गति से किया जा रहा है जो अक्टूबर माह के अंत तक पूर्ण कर लिया जायेगा। अब चुनार से चुर्क तक इलेक्ट्रिक इंजन का परिचालन प्रारंभ हो जाएगा, जिससे चुनार में इंजन बदलने में लगने वाले समय में कमी आएगी और गाड़ियों का शीघ्र परिचालन संभव हो सकेगा जिससे चुनार स्टेशन पर अधिक देर तक गाड़ियों के खड़े रहने की समस्या से निजात मिलेगी तथा समय पालनता में सुधार होगा एवं यात्रियों का समय भी बचेगा और उम्मीद की जाती है कि अक्टूबर माह के अंत तक चुनार से चोपन खंड पर इलेक्ट्रिक इंजन से परिचालन प्रारंभ हो जायेगा |
इस अवसर पर प्रमुख मुख्य बिजली इंजीनियर राज नारायण, मुख्य बिजली वितरण इंजीनियर वी के गर्ग, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर संतोष कुमार गुप्ता, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक मनु प्रकाश दुबे , वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर नीरज यादव, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर एस सी तिवारी, राहुल त्रिपाठी तथा मंडल एवं रेल विद्युतीकरण संगठन के अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे |