- दक्षिण मध्य रेलवे की पूजा सर्वश्रेष्ठ ऑलरांउडर तथा रीतु नेगी प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ कैचर
हाजीपुर: पाटलिपुत्र खेलकूद परिसर, कंकड़बाग, पटना में चल रहे 43वां अखिल भारतीय रेलवे महिला कबड्डी प्रतियोगिता के अंतिम दिन शुक्रवार को (दिनांक 27.09.2019) प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया जिसमें दक्षिण मध्य रेलवे की टीम ने पश्चिम रेलवे को 30-24 से पराजित करते हुए प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया. तीसरे और चौथे स्थान के लिए खेले गए मैच में उत्तर रेलवे ने पूर्व मध्य रेल को एक कड़े मुकाबले में 14-13 से पराजित कर तीसरा स्थान प्राप्त किया. दक्षिण मध्य रेलवे की पूजा को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ ऑलरांउडर तथा रीतु नेगी को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ कैचर घोषित किया गया.
इसके उपरांत पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक महोदय द्वारा प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेता टीम एवं उनके खिलाडि़यों को ट्राफी प्रदान पर पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर महाप्रबंधक महोदय ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति एवं सभी खिलाड़ियों को बधाई दी.
इस अवसर पर वरिष्ठ उप महाप्रबंधक सह पूर्व मध्य रेल क्रीड़ा संघ के अध्यक्ष नीरज अग्रवाल एवं महासचिव सत्येन्द्र कुमार सहित अन्य उच्चाधिकारीगण तथा पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा कौमुदी त्रिवेदी भी उपस्थित थीं.
विदित हो कि पाटलिपुत्र खेलकूद परिसर, कंकड़बाग, पटना में दिनांक 24.09.2019 से 27.09.2019 तक 43वां अखिल भारतीय रेलवे महिला कबड्डी प्रतियोगिता खेला जा रहा था. इस प्रतियोगिता में पूर्व मध्य रेल, पश्चिम रेलवे, मध्य रेलवे, दक्षिण रेलवे, दक्षिण पूर्व रेलवे, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, दक्षिण मध्य रेलवे एवं उत्तर रेलवे सहित भारतीय रेल के कुल आठ क्षेत्रीय रेलों के 96 खिलाड़ी एवं 28 तकनीकी अधिकारियों ने भाग लिया.
प्रतियोगिता के अंतिम चार टीमों में पूर्व मध्य रेल, दक्षिण मध्य रेल, पश्चिम रेलवे एवं उत्तर रेलवे शामिल रहीं जिनके बीच सेमीफाइनल मैच खेला गया. पहले सेमीफाइनल मैच में दक्षिण मध्य रेलवे ने पूर्व मध्य रेलवे को 20-16 से तथा दूसरे सेमीफाइनल मैच में पश्चिम रेलवे ने उत्तर रेलवे को 26-22 से पराजित करते हुए फाइनल में पहुंची थी.