प्रयागराज।
स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत अभियान के तहत दिनांक 16.09.2019 से 02.10.2019 तक “स्वच्छता पखवाड़ा” मनाया जा रहा है. इलाहाबाद मंडल में आज दिनांक 19.09.2019 को मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर “स्वच्छ स्टेशन दिवस” मनाया गया एवं सफाई कर स्वच्छता का सन्देश दिया गया. इस अवसर पर मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों जैसे इलाहाबाद, कानपुर, मिर्जापुर, फतेहपुर, इटावा, फफूंद, टूंडला, अलीगढ़ स्टेशनों पर मंडल के अधिकारियों के निरीक्षण में सफाई का गहन स्वच्छता अभियान चलाया गया. सभी स्टेशनों पर डस्टबिन की पर्याप्त उपलब्धता, नालियों एवं टायलेट की पूर्णतः सफाई सुनिश्चित की गई. रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार अलग-अलग कचरे के संग्रह के लिए अलग-अलग डस्टबिन की व्यवस्था स्टेशनों पर की गयी है. स्वच्छता अभियान चलाकर यात्रियों को जागरूक किया गया कि कचरा डस्टबिन में ही डाले, स्टेशन परिसर, प्लेटफार्मों पर इधर-उधर न फेंके इससे अनेक प्रकार की बीमारियाँ फैलती है साथ ही साथ यह भी बताया गया कि ट्रेन से यात्रा करते समय कोई भी खाद्य सामग्री ट्रैक के आस पास न फेंके इससे बीमारियाँ फैलती है और आवारा पशुओं के ट्रैक के पास या ट्रैक पर आने से जानवरों के कटने की संभावना रहती है जिस कारण ट्रेन परिचालन प्रभावित होता है.
यात्रियों से अनुरोध है कि रेल परिसर को स्वच्छ बनाये रखने में रेलवे का सहयोग करे. रेलवे परिसर एवं रेलगाड़ी में गंदगी फ़ैलाने एक दण्डनीय अपराध है तथा ऐसा करते हुए पकड़े जाने पर जुर्माना भी हो सकता है.
आज स्वच्छ स्टेशन दिवस के अवसर पर चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत इलाहाबाद जं स्टेशन पर स्टेशन डायरेक्टर अनुपम सक्सेना, मिर्जापुर स्टेशन पर सहायक बिजली इंजीनियर संजय सक्सेना तथा स्टेशन अधीक्षक मिर्जापुर, मानिकपुर स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक मानिकपुर, विन्ध्याचल स्टेशन पर सहायक सामग्री प्रबंधक वी एन दीक्षित, फतेहपुर स्टेशन पर सहायक सिग्नल एवं दूर संचार इंजीनियर, फतेहपुर एवं स्टेशन अधीक्षक फतेहपुर, कानपुर स्टेशन पर स्टेशन डायरेक्टर हिमांशु शेखर उपाध्याय, इटावा स्टेशन पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक-II डा संचित त्यागी, फफूंद स्टेशन पर सहायक बिजली इंजीनियर कानपुर, टूंडला स्टेशन पर सहायक सुरक्षा आयुक्त, टूंडला ज्ञानेंद्र पाल तथा अलीगढ़ स्टेशन पर वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी, अलीगढ़ एवं स्टेशन अधीक्षक अलीगढ ने स्वच्छता अभियान में स्टेशनों पर सफाई कर स्वच्छता का सन्देश दिया मंडल में स्वच्छता को एक मिशन के रूप में लिया गया है जिस कारण इलाहाबाद जं एवं इलाहाबाद मंडल की स्वच्छता रैंक में पिछले वर्ष की तुलना में अभूतपूर्व सुधार हुआ है.