इलाहाबाद मंडल में  “स्वच्छता पखवाड़ा” का शुभारम्भ


प्रयागराज।


        भारतीय रेल में स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत अभियान के तहत इलाहाबाद मंडल में दिनांक 16.09.2019 से 02.10.2019 तक “स्वच्छता पखवाड़ा” मनाया जा रहा है  जिसके अंतर्गत  आज दिनांक 16.09.19 को इलाहाबाद मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों  पर “स्वच्छता जागरूकता दिवस” मनाया गया जिसका शुभारंभ डीएसए ग्राउन्ड से इलाहाबाद जं0 के प्लेटफार्म न0 01 तक प्रभात फेरी निकाल कर किया गया जिसमें  इलाहाबाद मंडल के अधिकारियों ,कर्मचारियों, खिलाडियों ,स्काउट एवं गाइड के सदस्यों ने भाग लिया | स्टेशन के प्लेटफार्म नं 01 पर  भी प्रभात फेरी के माध्यम से यात्रियों को जागरूक किया गया कि प्लास्टिक से बने 'कैरी बैग्स' का उपयोग रेलवे परिसर एवं  ट्रेनों में न करें, पानी पीने के पश्चात प्लास्टिक की खाली बोतलों को डस्टबिन में डाले अथवा स्वतः उसका पुनः उपयोग करें, ट्रैक पर कूड़ा न फेंकें  और न ही इधर उधर कूड़ा फेकें, कूड़ा कूड़ेदान में ही डालें, इधर उधर ना थूके, थूक दान का प्रयोग करें तथा स्वच्छता को बनाये रखने हेतु शौचालय का उपयोग करें, स्टेशन पर खड़ी गाड़ी  में शौचालय का उपयोग ना करें, बायो टॉयलेट में बोतल आदि ना डालें, पानी की खाली बोतल इधर उधर न फेकें डस्टबिन में डालने को यात्रियों को जागरूक किया गया एवं स्वच्छता का सन्देश दिया गया | प्रभात फेरी के पश्चात इलाहाबाद जं पर मंडल रेल प्रबंधक इलाहाबाद  अमिताभ ने अधिकारियों , कर्मचारियों एवं खिलाडियों तथा स्काउट एवं गाइड के सदस्यों तथा यात्रियों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई और स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारम्भ किया गया तथा यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए  यात्री हाल  में 'द बिग फुट थिएटर' के कलाकारों ने  नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पालिथीन के दुष्परिणाम के बारे में विस्तार से बताया गया तथा यह सन्देश भी दिया गया कि 50 माइक्रोन से कम की पालीथीन अत्यंत नुकसान दायक है इसके प्रयोग से विविध प्रकार की बीमारियाँ पैदा हो रही हैं तथा पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है इस लिए इसका उपयोग ना करने एवं कॉटन बैग के उपयोग करने  के लिए जागरूक किया गया | कॉटन बैग के उपयोग को प्रोत्साहन के लिये उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन इलाहाबाद मंडल ने न्यूनतम दरों पर इलाहाबाद जं स्टेशन पर कॉटन बैग्स यात्रियों को सुलभ कराया जायेगा | 
        स्वच्छता जागरूकता दिवस  के अवसर पर  इलाहाबाद मंडल के मिर्ज़ापुर, फतेहपुर, कानपुर, फफूंद, इटावा, टूंडला, अलीगढ़ तथा अन्य प्रमुख स्टेशनों पर अधिकारियों ने यात्रियों, रेलवे कर्मचारियों एवं उनके परिवारों को अपने आस पास तथा कलोंनी में साफ सफाई रखने के लिए जागरूक किया गया  तथा स्वयं सफाई कर स्वच्छता का सन्देश दिया गया  | स्वच्छता जागरूकता दिवस  के अवसर पर  इलाहाबाद मंडल के सभी रेलवे चिकित्सालय एवं केंद्रीय चिकित्सालय में भी कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति जाग्रोक किया गया | यात्रियों से अनुरोध है कि रेल परिसर को स्वच्छ बनाये रखने में रेलवे का सहयोग करे | रेलवे परिसर एवं रेलगाड़ी में गंदगी फ़ैलाना एक दण्डनीय अपराध है एवं ऐसा करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी एवं जुर्माना भी लगाया जा सकता है |  इलाहाबाद मंडल में पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए हरित पहल के तहत यात्रियों की सुखद अनुभूति हेतु रेलवे ट्रैक के सामानांतर अलीगढ, मिर्जापुर एवं कानपुर (चंदारी) स्टेशनों पर नर्सरी स्थापित की गयी है |   
 सफाई अभियान के अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक  अनुराग कुमार गुप्ता,  अनुराग अग्रवाल, वरिष्ठ मंडल पर्यावरण रखरखाव प्रबंधक  शिव सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर  संतोष कुमार गुप्ता,  राजेश कुमार, पी के मिश्रा,  पी के शाक्या एवं विजय सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक  नवीन दीक्षित एवं  संचित त्यागी, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनीयर  आर पी त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर  नीरज यादव  एवं दिलीप राजपूत, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर  राहुल त्रिपाठी,  पी के यादव,  आर एस सिंह,  एस सी तिवारी, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी  अभिषेक रंजन, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी  वी के गौतम, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक  रवि पटेल, वरिष्ट मंडल चिकित्सा अधिकारी डा परवेज अहमद, सहायक सुरक्षा आयुक्त  जमजेर कुमार कुंडल एवं  पी सी पंजाबी एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे |