महाप्रबंधक ने दिलाया एकल प्रयोग वाले प्लास्टिक का प्रयोग न करने का संकल्प


हाजीपुर। 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के तहत मंगलवार को (17.09.2019) हाजीपुर स्टेशन पर सफाई कर्मियों के साथ महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी एवं सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता, मुख्यालय एवं मंडल के विभागाध्यक्षों, कर्मचारी यूनियन व एसोसिएशन के पदाधिकारियों, महिला कल्याण संगठन की सदस्याओं व रेल कर्मियों ने साफ-सफाई के लिए श्रमदान किया।  
'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के तहत हाजीपुर स्टेशन पर महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ने  स्टेशन पर उपस्थित अधिकारियों एवं रेलकर्मियों तथा आम यात्रियों को एकल प्रयोग वाले प्लास्टिक का प्रयोग न करने का संकल्प दिलाया गया। 
इस अवसर पर महाप्रबंधक ने कहा कि स्वच्छता के लिए सार्थक प्रयास बनाने के लिए जन भागीदारी आवश्यक है. उन्हों्ने रेल यात्रियों से अपील की कि स्वच्छता के प्रति पूर्व मध्य रेल के इस प्रयास में वे बढ़-चढ़कर हमारा साथ दें ताकि यात्रा को और अधिक सुखद बनाया जा सके. पर्यावरण के प्रति जनमानस के दायित्वम को निभाने के इस प्रयास में यात्रियों तथा रेल ट्रैक के आसपास रह रहे आम नागरिकों से भी अपील की कि रेल गाड़ी, रेल परिसर में कचरा न फैलाये तथा रेलवे के प्लास्टिक एवं कचरा प्रबंधन की मुहिम में साथ दें .



  महाप्रबंधक की अगुवाई में हाजीपुर स्टेशन पर श्रमदान के माध्यम से प्लास्टिक कचरे एकत्र किया, रीसाइक्लिंग में सहायक 'बॉटल क्रशर मशीन' का शुभारंभ तथा कुल्हड़ में चाय विक्रय का शुभारंभ किया गया।
 हाजीपुर स्टेशन पर महाप्रबंधक ने रेल यात्रियों को कपड़े के थैले वितरित किए तथा प्लास्टिक के थैले न प्रयोग करने को कहा। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्काउट एंड गाइड की टीम ने लोगों को प्लास्टिक के दुष्प्रभावों तथा स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।



सोनपुर मंडल की सांस्कृतिक टीम ने स्वच्छता जागरूकता के गीत 'सोच सयानी' का संगीतमय प्रस्तुतीकरण किया। इसके साथ ही हाजीपुर मुख्यालय प्रागंण में भी 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महाप्रंबधक ने रेलकर्मियों को स्वच्छता एवं एकल प्रयोग वाले प्लास्टिक का प्रयोग न करने का संकल्प दिलाया. साथ ही उपस्थित रेलकर्मियों को प्लास्टिक का प्रयोग न करने को जागरूक किया तथा जूट के थैले का वितरण किया. कार्यक्रम के दौरान एक सामाजिक सेवा संस्थान ने हास्य नाटिका का आयोजन किया जिसका उद्देश्य‍ प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण एवं स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करना था.


'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के तहत मंगलवार को (17.09.2019) दानापुर स्टेशन पर अपर महाप्रबंधक अरुण कुमार शर्मा एवं दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक रंजन प्रकाश ठाकुर तथा अन्य अधिकारियों व रेल कर्मियों ने स्वच्छता के लिए श्रमदान किया। स्टेशन पर आम यात्रियों में कपड़े के थैले वितरित किये गए तथा एकल प्रयोग वाले प्लास्टिक का प्रयोग न करने का अनुरोध किया गया। इस अवसर पर वृक्षारोपण भी किया गया। 


'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के तहत पूर्व मध्य रेल के अन्य मंडलों एवं उत्पादन इकाइयों में भी श्रमदान का आयोजन किया गया. साथ ही लोगों को प्ला‍स्टिक से होने वाले प्रदूषण एवं स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया.