लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कॉमनवेल्थ जूडो चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय , गोरखपुर के विद्यार्थियों विजय कुमार यादव व तूलिका मान को हार्दिक बधाई दी है। इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले जनपद मथुरा के सोहन सिंह व कृष्णा फौजदार तथा जनपद मुरादाबाद के स्पर्श सिंह को मुख्यमंत्री ने हार्दिक बधाई दी है । मुख्यमंत्री ने कहा, कि इन खिलाड़ियों ने अपनी लगन और परिश्रम से उत्कृष्ट प्रदर्शन करके देश और प्रदेश का मान बढ़ाया है। पूरा राज्य इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की उत्कृष्ट उपलब्धि से गौरवान्वित है। उनकी इस उपलब्धि से प्रदेश के युवाओं को खेल प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलेगी। यह जानकारी देते हुए आज यहां राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि हाल ही में कॉमनवेल्थ जूडो चैम्पियनशिप का आयोजन ग्रेट ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी ऑफ वोल्वरहम्पटन में किया गया था।