लखनऊ। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के चालकों को प्रबन्ध निदेशक डा0 राज शेखर ने बस यात्रा के बाद आराम देने के लिए डिपोज पर विश्राम गृृह बनाने के निर्देश दिये थे। जिसमें से अब तक लगभग 80 प्रतिशत डिपोज (113 में से 92) रेस्ट रूम है और बाकी 21 डिपोज में कंस्ट्रक्शन का कम चल रहा है जिन्हें अक्टूबर के अतं तक प्राथमिकता के आधार पर यथाशीघ्र पूरा कर लिया जायेगा।
जुलाई एवं अगस्त माह मे उत्तर प्रदेेश परिवहन निगम के समस्त डिपो में बडे पैमाने पर स्वास्थ्य जॉच शिविर आयोजित किये गये तथा जॉच रिपोर्ट के आधार पर चालकों की तैनाती और उनके उपचार के उपाय हुए।
प्रबन्धक निदेशक ने बुधवार को कैसरबाग डिपो के चालकों के लिए एक नये आराम कक्ष का उद्घाटन किया, प्रबन्ध निदेशक से पिछले माह चालकों ने इसकी मांग की थी। इस नए रेस्ट रूम में पर्सनल लॉकर्स के साथ बंकर बेड भी हैं जो रात की ड्यूटी करने वाले 40 से 50 चालकों के लिए पर्याप्त हैं। यह निश्चित रूप से अच्छी ड्राइविंग की आदतों और स्वास्थ्य की स्थिति सुधारने में मददगार होगा। अधिकारी ने बताया कि इसी तरह का नया रेस्ट रूम अवध डिपो में भी निर्माणाधीन है, जो अगले 15 दिनों में पूरा हो जाएगा। परिवहन निगम में अक्टूबर के अन्त तक सभी डिपो में एक अच्छे आराम कक्ष की सुविधा हो जायेगी।