पूर्वोत्तर रेलवे ने मनाया हिंदी सप्ताह

 


लखनऊ  । पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल मंेें 06 सितम्बर 2019 से 14 सितम्बर 2019 तक मनाये जा रहे 'हिंदी सप्ताह समारोह' के अन्तर्गत मण्डल में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये । इस अवसर  पर आज मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय के बहुद्देशीय हाॅल में समारोह के अवसर पर लोक नाट्य शैली पर आधारित नाटक एवं कवि सम्मेलन तथा पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया।
     कार्यक्रम में सर्वप्रथम मण्डल रेल प्रबन्धक कोशिक ने कहा कि ऐसे आयोजनों से हिन्दी के प्रचार-प्रसार क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए सकारात्मक माहौल बनता हैं। उन्होने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि हिन्दी के प्रति अभिरूचि हिंदी सप्ताह तक ही सीमित न रहे, तथा इसमें उत्तरोत्तर वृद्धि भी होती रहे। हम पूरी निष्ठा एवं समर्पित भाव से संघ की राजभाषा नीति के अनुपालन में सद्भावना, प्रेरणा एवं प्रोत्साहन के माध्यम से राजभाषा हिंदी के प्रयोग प्रसार में निरंतर बढ़ चढ़ कर योगदान देते रहेंगे।
       इसके पूर्व अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन)  प्रवीण पाण्डेय ने कहा कि हिन्दी प्रेम की भाषा है तथा सरल व सहज अभिव्यक्ति का साधन है। हिंदी की प्रगति एवं  राजभाषा के रूप में विकास, दृढ संकल्पशक्ति से ही संभव है । इसके पश्चात  शैलेष श्रीवास्तव के निर्देशन में हिन्दी नाटक ''अबू हसन '' का मंचन मण्डल के कलाकारों ने किया । प्रस्तुत नाटक में प्रेम कथा से लेकर सामाजिक कुरीतियों व विसंगतियों को दर्शाया गया है।
       इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक ने 'हिन्दी सप्ताह' में आयोजित  ''हिन्दी निबन्ध प्रतियोगिता'' का प्रथम पुरस्कार  सुदीप दास, गोपनीय आशुलिपिक/गोण्डा, द्वितीय पुरस्कार  गोपाल कृष्ण धवन/कार्याधी, भण्डार ,तृतीय पुरस्कार  विजय प्रताप आर्य/गोण्डा, ''हिन्दी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता'' का प्रथम पुरस्कार  एस.बी.सिन्हा/मुख्य कार्याधी स्टेशन डाइरेक्टर कार्यालय गोरखपुर, द्वितीय पुरस्कार  रवि यादव, कार्याधी, स्टेशन प्रबन्धंक कार्यालय गोरखपुर व तृतीय पुरस्कार  सत्येन्द्र कुमार श्रीवास्तव वाणिज्य अधीक्षक मैट्रन कार्यालय गोरखपुर ''हिन्दी टिप्पण/आलेखन प्रतियोगिता'' का प्रथम पुरस्कार  सुरेन्द्र पाल निजी सचिव-।।/अंमरेंप्र, द्वितीय पुरस्कार  शिवानी कुकरेती, मुकार्याधी जनसम्पर्क व तृतीय पुरस्कार कु0 भावना झा वरिष्ठ लिपिक वमकाधि कार्यालय,'' हिन्दी वाक प्रतियोगिता'' का प्रथम पुरस्कार  अपूर्व स्वनिल कात्यायन जूनियर इंजीनियर वरि0 ईडीपीएम कार्यालय, द्वितीय पुरस्कार  गोपाल कृष्ण धवन/कार्याधी भण्डार, तृतीय पुरस्कार सुरेन्द्र पाल निजी सचिव-।।/अंमरेंप्र को प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार प्रदान किया।
       इस अवसर पर डॉ रंजन विशद की अध्यक्षता में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया , जिसमें डा0 मीनाक्क्षी विशाल श्रीवास्तव ने अपनी कविता 'जोड़कर दोनो हाथो को श्रद्वा से मैं'' .....',  दिनेश पाण्डेय ने ' दिलों के दर्द की कोई टिकिया नही होती .....' डॉ रंजन विषद जी ने ' मस्तियाॅ गम की पनाहों में बदल जायेगी ........ , डा0 कमलेश द्विवेदी ने 'ऐसा से संग खुशियों का बादल बरस जायें ......' तथा  पी.के.दिवाना एवं राजभाषा अधिकारी  प्रभाकर कुमार मिश्र ने हास्य व्यंग्य की कविताओं की प्रस्तुतियाॅ प्रदान की। इसके पश्चात मण्डल रेल प्रबन्धक ने मण्डल से प्रकाशित त्रैमासिक पत्रिका का विमोचन किया। इस अवसर पर मण्डल के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।