सिंगल यूज़ प्लास्टिक को नो 


 लखनऊ 17 सितम्बर 2019 । ' स्वच्छता ही सेवा' पखवाडे के अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के गोरखपुर जं0, गोण्डा जं0, बस्ती, खलीलाबाद, बादशाहनगर, बुढ़वल, डालीगंज, मैलानी, नानपारा, बभनान, गोविन्दनगर, तुलसीपुर, बलरामपुमर जरवलरोड,़ सहजनवाॅ एवं मनकापुर तथा आनन्दनगर आदि स्टेशनों पर वृहद स्वच्छता अभियान चला कर 'स्वच्छ संवाद दिवस', के रूप में मनाया गया।            
 मंगलवार को  पूर्वाह्न 09.30 बजे ऐशबाग स्टेशन पर 'स्वच्छ संवाद' कार्यक्रम का आयोजित किया गया । मण्डल रेल प्रबन्धक कौशिक ने रेलवे अधिकारियों, कर्मचारियों व यात्रियो को Single Use Plastic  का प्रयोग न करने के साथ 'स्वच्छता शपथ' दिलाई । इसके पश्चात स्वच्छता पर आधारित 'नुक्कड़ नाटक' का आयोजन किया गया तथा मण्डल रेल प्रबन्धक एवं रेलवे अधिकारी, रेलवे कर्मचारियों तथा यात्रियों को  स्वच्छता के प्रति सजग रहने के  हस्ताक्षर अभियान में भाग लिया तथा स्टेशन पर 'प्रभात फेरी' निकाल कर यात्रियों को जागरूक किया। इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (तकनीकी) गौरव गोविल, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन)  प्रवीण पाण्डेय व सभी शाखा अधिकारी उपस्थित थे।
 बुधवार को लखनऊ मण्डल के लखनऊ जं0, ऐशबाग, गोरखपुर जं0, गोण्डा जं0, बस्ती, खलीलाबाद, बादशाहनगर, मैलानी, नौतनवाॅ, बलरामपुर, तुलसीपुर, मनकापुर जरवलरोड़ आदि स्टेशनों पर 'स्वच्छ संवाद दिवस', के रूप में मनाया जायेगा।