स्वच्छता का दिलाया संकल्प 

लखनऊ।

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के विभिन्न स्टेशनों, कार्यालयों में आज 'स्वच्छ जागरुकता दिवस' का आयोजन किया।
 इस अवसर पर  यू.पी.सिंह, वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी एवं  कार्तिकेय सिंह, मण्डल याॅत्रिक इंजीनियर/ई.एन.एच.एन पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ के नेतृत्व में लखनऊ जंक्शन स्टेशन पर आयोजित समारोह में रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी गई । जिसमें रेल अधिकारियों, कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति सजग रहने एवं उसके लिये प्रत्येक वर्ष 100 घंटे यानि हर सप्ताह दो घंटे श्रमदान कर स्वच्छता का संकल्प दिलाया। रेलवे कर्मचारियों, गैर सरकारी संगठनों, यूनियन/एसोसिएशनों तथा स्काउट गाइड्स की सहभागिता में अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति सजग रहने एवं स्वच्छता हेतु श्रमदान की शपथ दिलाई गई तथा यात्रियों एवं कर्मचारियों को 'प्रभात फेरी' व स्वच्छता जागरुकता पर आधारित 'नुक्कड़ नाटक' के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
       इसके अतिरिक्त मण्डल के गोरखपुर जं0, गोण्डा जं0, बस्ती, खलीलाबाद, बादशाहनगर एवं मनकापुर तथा आनन्दनगर आदि स्टेशनों पर वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें फूड स्टालों, पेयजल स्थलों, नालियों की स्वच्छता, आरक्षण कार्यालयों व बुकिंग कार्यालयों में डस्टबिन की उपलब्धता, प्लेटफार्मों की सफाई आदि की जांच की गयी। इस दौरान स्टेशनों, रेलवे परिसरों में साफ-सफाई की उपयोगिता तथा गंदगी फैलने से होने वाले नुकसान पर यात्री जनों को पम्पलेट बाॅटे गए व उनकी प्रतिक्रिया प्राप्त करने हेतु स्टेशनों पर रेलयात्रियों से फीडबैक फार्म पर सुझाव प्राप्त कर उन पर तत्काल कार्यवाही करते हुए शिकायतों का निराकरण किया गया। रेलवे कालोनियों में निरीक्षण के दौरान पानी निकासी, कूड़ा-निस्तारण की समस्याओं पर कालोनी निवासियों से वार्ता कर सुझाव भी लिए गए ।      
 लखनऊ मण्डल में 'स्वच्छता ही सेवा' के दौरान 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2019 तक प्रत्येक दिन को विशेष क्रिया कलाप हेतु नामित किया गया है जिसमें 16 सितम्बर 2019 को 'स्वच्छ जागरुकता दिवस', 17 व 18 सितम्बर को 'स्वच्छ संवाद दिवस ',  19 व 20 सितम्बर को 'स्वच्छ स्टेशन दिवस ', 21 व 22 सितम्बर को 'स्वच्छ रेलगाड़ी दिवस ', 23 सितम्बर को 'स्वच्छ परिसर दिवस ', 24 एवं 25 सितम्बर को 'स्वच्छ आहार दिवस ', 26 व 27 सितम्बर को 'स्वच्छ नीर दिवस ', 28 सितम्बर को 'स्वच्छ प्रसाधन दिवस' व 29 सितम्बर को 'स्वच्छ प्रतियोगिता दिवस' के रूप में मनाया जायेगा तथा 30 सितम्बर को इस दौरान किए गए कार्यों की समीक्षा की जाएगी तथा 02 अक्टूबर 2019 को प्लास्टिक कचरा संग्रह दिवस के रूप में मनाया जायेगा।  
इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 17 सितम्बर 2019 को लखनऊ मण्डल के गोरखपुर जं0, गोण्डा जं0, बस्ती, खलीलाबाद, बादशाहनगर, बुढ़वल, डालीगंज, मैलानी, नानपारा, बभनान, गोविन्दनगर, तुलसीपुर, बलरामपुमर जरवलरोड,़ सहजनवाॅ एवं मनकापुर तथा आनन्दनगर आदि स्टेशनों पर 'स्वच्छ संवाद दिवस', के रूप में मनाया जायेगा।    
         मण्डल रेल प्रबन्धक की अध्यक्षता मंे दिनांक 17 सितम्बर 2019 को पूर्वाह्न 09.30 बजे ऐशबाग स्टेशन पर 'स्वच्छ संवाद' संबंधी एक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिसमंे रेलवे अधिकारी, रेलवे कर्मचारियों, गैर सरकारी संगठनों, यूनियन/एसोसिएशनों तथा स्काउट गाइड्स की सहभागिता में स्वच्छता के प्रति सजग रहने एवं स्वच्छता हेतु श्रमदान तथा मण्डल रेल प्रबन्धक उपस्थिति में रेलवे अधिकारियों, कर्मचारियों व यात्रियो को ैपदहसम न्ेम च्संेजपब का प्रयोग न करने के साथ 'स्वच्छता शपथ' दिलाई जायेगी। यात्रियों एवं कर्मचारियों को 'प्रभात फेरी' व स्वच्छता जागरुकता पर आधारित 'नुक्कड़ नाटक' के एवं बैनर, पोस्टर तथा स्लोगन के माध्यम से साफ-सफाई के महत्व एवं होेने वाली बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया जायेगा।