स्वच्छता पखवाड़ा- स्वच्छता को दिया श्रमदान


        लखनऊ।
 स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत अभियान के तहत दिनांक 16.09.2019 से 02.10.2019 तक “स्वच्छता पखवाड़ा” मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत मंगलवार को (दिनांक 17.09.2019)  “स्वच्छ संवाद दिवस” मनाया गया तथा  प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों ‌ने मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर 02 घंटे का श्रमदान कर स्टेशन परिसर, रेलवे कालोनी, रेलवे चिकित्सालय तथा मंडल रेल प्रबंधक कार्यलय में सफाई की एवं सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया  और पालीथीन के दुष्परिणाम के बारे में  बताया।
      स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर इलाहाबाद मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर 02 घंटे  का श्रमदान किया, जिसमें इलाहाबाद जं  के प्लेटफार्म सं 06 एवं लोको शेड के बीच तथा प्लेटफार्म सं 06 के सरकुलेटिंग एरिया में मंडल रेल प्रबंधक  अमिताभ एवं अन्य अधिकारियों ने श्रमदान कर वृहद सफाई की तथा एकल उपयोग प्लास्टिक को एकत्रित किया तथा स्वच्छता के प्रति यात्रियों एवं रेलवे कालोनी में सभी को जागरूक किया, कि अपने आस- पास गन्दगी न होने दें इससे बीमारियाँ फैलती हैं जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। इलाहाबाद जं  के प्लेटफार्म सं 01 पर 'द बिग फूट थिएटर' के कलाकारों एवं स्काउट एंड गाइड के सदस्यों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यात्रियों को जागरूक किया और पालीथीन के दुष्परिणाम एवं इसके कारण   पर्यावरण प्रदूषण के बारें में बताया। 
  मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय एवं परिसर में भी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने साफ-सफाई की। इसके अतिरिक्त अपर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग अग्रवाल के नेतृत्व में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा राकेश निगम, वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी डा परवेज अहमद, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी  अभिषेक रंजन, यूनियन के सदस्यों एवं सफाई कर्मचारियों ने लोको रेलवे कॉलोनी में घर-घर जा कर लोगों के घरों एवं कॉलोनी में पालीथीन अपशिष्ट को इकठ्ठा किया और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
 श्रमदान के अतिरिक्त  मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर स्वच्छ संवाद दिवस के अवसर पर पालीथीन अपशिष्ट को इकठ्ठा किया। मंडल के अधिकारियों  एवं कर्मचारियों ने मंडल के स्टेशन चुनार, मिर्जापुर, मानिकपुर, इलाहाबाद-छिवकी, नैनी, इलाहाबाद, फतेहपुर, कानपुर, फफूंद ,इटावा, टूंडला, हाथरस,  अलीगढ़, खुर्जा  तथा अन्य प्रमुख स्टेशनों पर एवं ट्रेनों में यात्रियों को एवं वेंडरों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया साथ ही साथ यात्रियों एवं  कर्मचारियों को अपने आस पास एवं  कलोंनी में साफ सफाई रखने के सुझाव दिए।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक  अनुराग कुमार गुप्ता,  एनामुल हक,  अनुराग अग्रवाल, वरिष्ठ मंडल पर्यावरण रखरखाव प्रबंधक  शिव सिंह, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर  नीरज यादव एवं दिलीप राजपूत, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर  आर पी त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक  रवि पटेल, स्टेशन निदेशक  अनुपम सक्सेना, सहायक सुरक्षा आयुक्त  जमजेर कुमार कुंडल एवं  पी सी पंजाबी एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।