लखनऊ । उत्तर प्रदेश में हो रहे उपचुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(एनसीपी) अपने प्रत्याशियों को चुनाव लड़ाने जा रही है, जिसके तहत कानपुर , सहारनपुर और प्रतापगढ़ में प्रत्याशियों की घोषण पार्टी संगठन ने रविवार को कर दिया है। यह जानकारी देते हुए एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष के.के. शर्मा ने बताया कि भाजपा की दमनकारी नीतियों के विरूद्ध एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार के नेतृत्व में एनसीपी कार्यकर्ता पुरजोर विरोध कर रहे हैं। प्रदेश में हो रहे उपचुनाव में भाजपा को आम जनता की मनसा बताने के लिए पार्टी प्रदेश में उपचुनाव लड़ने जा रही है। जिसके तहत सहारनपुर की गंगोह विधानसभा सीट पर पार्टी ने डा. जितेन्द्र कुमार सैनी को, प्रतापगढ़ की सदर विधानसभा सीट पर प्रवीण कुमार सिंह को, कानपुर की विधानसभा सीट पर बीजेपी छोड़कर आये अक्षांस चतुर्वेदी को अपना प्रत्याशी बनाया है।
उपचुनाव में एनसीपी के प्रत्याशी भी ठोकेंगे ताल