अब फ्री नहीं रहा जियो, देना होगा पैसा

लखनऊ। जियो उपभोक्ताओं को 10 अक्टूबर 2019 के बाद किए गए किसी भी रिचार्ज पर अब किसी भी अन्य नेटवर्क (जियो को छोड़ कर)  पर कॉल करने पर 6 पैसे प्रति मिनट की दर से पैसे देने होंगे।  जियो का कहना है कि ये पैसा ट्राई द्वारा निर्धारित आईयूसी अब उपभोक्ताओं से लेना पड़ेगा। उनका कहना है कि ट्राई ने पहले कहा था कि 01 जनवरी 2020 से ये शुल्क नहीं लिया जाएगा। पर अब ट्राई इस पर पुनर्विचार कर रहा है।


क्या है आइयूसी
एक नेटवर्क  से दूसरे नेटवर्क द्वारा लिया  जाने वाला शुल्क है। जो कॉल करने वाले नेटवर्क द्वारा जिस नेटवर्क को कॉल की जा रही है उसे देना होता है।


जियो ने बताया है कि पिछले तीन सालों में जियो को लगभग 13000 करोड़ रुपए से ज्यादा का आई यू सी देना पड़ा है। जो अब जियो ने ग्राहकों से वसूलने का निर्णय लिया है।
जिस के एवज में जियो प्रति 10 रुपए आई यूसी पर 1जीबी ब्रॉड बैंड डाटा देगा।