अमेरिकी ने भी माना अखिलेश यादव का "काम बोलता है"


लखनऊ।


लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के दौरे पर आज मेम्फिस एरिया ट्रांजिट अथॉरिटी (मा. टा.) के संयुक्त राज्य अमेरिका से  आये प्रतिनिधि ने लखनऊ मेट्रो के प्रशासनिक कार्यालय का दौरा किया।  प्रबंध निदेशक कुमार केशव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।गैरी रोसेनफेल्ड और उनकी टीम ने पहली बार डिपो में वर्कशॉप कम इंस्पेक्शन बे लाइन का दौरा कर लखनऊ मेट्रो रोलिंग स्टॉक (मेट्रो ट्रेन) और वर्कशॉप में उपलब्ध विश्व स्तरीय रखरखाव सुविधाओं को देखा। प्रबंध निदेशक ने उन्हें अत्याधुनिक 'ग्रीन' डिपो की विशिष्टता और विशेषताओं और डिपो के अंदर की सुविधाओं के बारे में बताया। प्रबंध निदेशक  ने उन्हें लखनऊ मेट्रो ट्रेन की अनूठी डिजाइन और विशेषताओं की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि लखनऊ मेट्रो की डिज़ाइन पुराने और आधुनिक लखनऊ का संयोजन है।मेम्फिस एरिया ट्रांजिट अथॉरिटी के यूएस प्रतिनिधि गैरी रोसेनफेल्ड ने अपने मेट्रो दौरे के दौरान डिपो के अंदर एक पेड़ लगाया और लखनऊ मेट्रो की विशेषताओं को देख  कहा, “लखनऊ मेट्रो ने सीमित समय में उच्चतम कार्य करके पूरी दुनिया में एक कीर्तिमान स्थापित किया है, इस स्तर की परियोजना को अमेरिका में पूरा होने में 10 से 12 साल लगेंगे”। उन्होंनेडिपो परिसर के अंदर डिपो कंट्रोल सेंटर (डी.सी.सी.) भवन में स्थित लखनऊ मेट्रो के ऑपरेशंस कंट्रोल सेंटर (ओ.सी.सी.) का भी दौरा किया। उन्हें रिसिविंग सब-स्टेशन, सिक्योरिटी कंट्रोल रूम, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर ट्रेनिंग आदि के बारे में भी बताया गया। मेम्फिस एरिया ट्रांजिट अथॉरिटी की टीम मेट्रो डिपो के मानकों और विश्व स्तर की सुविधाओं से बहुत प्रभावित हुए और लखनऊ मेट्रो के प्रयासों की सराहना की।   उन्होंने सी सी एस एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन से हज़रतगंज मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो की सवारी की, जहाँ उन्होंने दीवारों पर चित्रित शानदार कलाकृति देखी।गैरी रोसेनफेल्ड ने रिकॉर्ड समय में इस तरह के कठोर लक्ष्य को हासिल करने के लिए बधाई दी।