दावा! चौबीस घंटे में पुलिस सुलझे देगी हत्या की गुत्थी

लखनऊ।

पुलिस के अनुसार हत्या के वक्त कमलेश घर में अकेले थे और हत्या से पूर्व लगभग 36 मिनट उसकी हत्यारे से सामान्य बातचीत भी हुई। तथा चाय का आदान प्रदान भी हुआ। इससे इस बात को बल मिलता है कि हत्यारे कमलेश के नजदीकी व परिचित थे। हिंदू समाज पार्टी के नेता और हिंदू महासभा के पूर्व नेता कमलेश की दिन दहाड़े लखनऊ में शुक्रवार को हत्या कर दी गई । उन्हें तत्काल ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया । खबरों के मुताबिक, हमलावर मिठाई का डिब्बा सौंपने के बहाने खुशीर्द बाग इलाके में स्थित कमलेश के कायार्लय में घुसे थे। अंदर हमलावरों ने डब्बा खोला उसमें से बंदूक निकाली और कमलेश को गोलियों से भून कर वे वहां से फरार हो गए । कमलेश को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया , लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी । हिंदू महासभा के पूर्व नेता कमलेश ने वर्ष 2017 जनवरी में ही हिंदू महासभा के पूर्व नेता कमलेश  ने वर्ष 2017 जनवरी में ही हिंदू समाज पार्टी की स्थापना की थी । ये इससे पहले हिंदू महासभा के अध्यक्ष रह चुके थे ।

 पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया लगता है कि हत्या गला रेतकर हत्या की गई है, लेकिन जब गले पर लगा खून साफ किया गया तो रेतने का कोई निशान नहीं मिला है व इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम के बाद ही हो सकेगी।

 पुलिस ने बताया, सीसीटीवी फुटेज में दो लोग दिखते हैं, लेकिन घर के अंदर एक व्यक्ति ही गया था। हत्या 32 बोर के हाथयार से कि गई है, पुलिस का दावा है कि वो 24 घंटे में इस गुत्थी को सुलझा लेगी। इस बात की भी जानकारी हुई है कि कमलेश पर रासुका भी लग चुकी है और उस पर अभियोग भी पंजीकृत थे। उसने एसएसपी से हत्या की आशंका जताई थी और सुरक्षा की गुहार की थी। पुलिस के अनुसार उसकी संदिग्ध संलिप्तता के चलते उसे सुरक्षा न देना भी एक कारण हो सकता है, जो जांच का विषय है। उसके लगभग 5-6 लोगों से विवाद होना भी सामने आया है।