कानपुर।
लंबे समय से लंबित झाँसी- मानिकपुर खंड के विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। अब दिनांक 07.10.19 से एक्सप्रेस यात्री गाडियों का संचालन विद्युत इंजन से शुरू कर दिया जायेगा। गाड़ी संख्या 12448 निजामुद्दीन- मानिकपुर उत्तर प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का संचालन दिनांक 07.10.19 से इलेक्ट्रिक इंजन से किया जाएगा इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12447 मानिकपुर- निजामुद्दीन उत्तर प्रदेश संपर्क क्रान्ति एक्सप्रेस का संचालन 08.10.19 से प्रारंभ होगा। इसके अलावा सप्ताह में तीन दिन चलने वाली गाड़ी संख्या 12175
हावड़ा - ग्वालियर चंबल एक्सप्रेस हावड़ा से दिनांक 08.10.19 और गाड़ी संख्या 12176 ग्वालियर- हावड़ा चम्बल एक्सप्रेस ग्वालियर से दिनांक 10.10.19 तथा साप्ताहिक गाड़ी संख्या 12177 हावड़ा- मथुरा दिनांक 11.10.19 से एवं गाड़ी संख्या 12178 मथुरा- हावड़ा दिनांक 14.10.19 से विद्युत कर्षण से संचालित होंगी। झाँसी - मानिकपुर खंड पर अभी तक झांसी - बाँदा पैसेंजर गाड़ी विद्युत इंजन से संचालित हो रही थी। विद्युत उर्जा पर्यावरण संरक्षण में सहायक होती है। इसके उपयोग से कार्बन के उत्सर्जन में कमी के साथ विभिन्न प्रकार के प्रदूषण भी कम होते हैं।