झांसी के विकास को धनराशि आवंटित

लखनऊ:  उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देश पर बुन्देलखण्ड विकास निधि के अन्तर्गत झांसी की एक परियोजना के लिये वित्तीय वर्ष 2019-20 में अवशेष धनराशि रू0 01 करोड़ 27 लाख 23 हजार की धनराशि अवमुक्त की गयी है। बुन्देलखण्ड विकास निधि से ही अनुदान के अन्तर्गत रू0 27 लाख 27 हजार की धनराशि अवमुक्त की गयी है। झांसी जनपद में ग्राम पंचायत कटेरा देहात से पुराने हाईस्कूल से टेकरहा स्टेशन तक सम्पर्क मार्ग (ग्रामीण मार्ग) के निर्माण हेतु अवशेष धनराशि रू0 01 करोड़ 27 लाख 23 हजार की धनराशि अवमुक्त की गयी है तथा ग्राम पंचायत कटेरा देहात से साजेरा खीरक से टेकरहा पृथ्वीपुर (म0प्र0) में सम्पर्क मार्ग (ग्रामीण मार्ग) के नव निर्माण हेतु रू0 47 लाख 27 हजार की धनराशि अवमुक्त की गयी है। प्रमुख सचिव  नितिन रमेश गोकर्ण ने बताया कि इस बाबत शासनादेश जारी कर दिया गया है और इस सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी झांसी को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गये हैं। मुख्य विकास अधिकारी झांसी को निर्देशित किया गया है कि उनका दायित्व होगा कि वह स्वीकृत कार्यों के अवशेष कार्य कड़ी निगरानी में समयबद्ध ढ़ंग से पूर्ण करायें और आवंटित धनराशि का दुरूपयोग न होने पाये।