लखनऊ। पंडित दीन दयाल उपाध्याय योजना के अन्तर्गत चालू कार्यों पर 04 जनपदों बहराइच, सीतापुर, हरदोई व अमरोहा के 36 चालू कार्यों के लिए रू0 20 करोड़ 25 लाख 02 हजार की धनराशि अवमुक्त की गयी है। लो0नि0वि0 के प्रमुख सचिव, ने बताया कि इस के लिए उ0प्र0 शासन के लो0नि0 ने शासनादेश जारी कर दिया गया है। इन 36 कार्यों में बहराईच में 18, सीतापुर में 4, हरदोई मंे 10 व अमरोहा में 4 चालू सम्पर्क मार्गों के लिए धनराशि अवमुक्त की गयी है। शासनादेश में निर्देश दिये गये हैं कि यह धनराशि केवल निर्धारित परियोजनाओं पर ही व्यय की जाय तथा इसका उपयोग अन्य किसी प्रयोजन के लिए नहीं किया जायेगा। इन 36 मार्गों को निर्धारित मानकों के अनुसार गुणवत्तापूर्ण ढ़ग से पूरा कराकर उपयोगिता प्रमाण पत्र एवं फोटोग्राफ शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश प्रमुख अभियन्ता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष, लो0नि0वि0 को दिये गये हैं। उपमुख्यमंत्रीके हवाले से बताया कि जनपद बिजनौर में रतनगढ़ लोधीपुर मिलक गोहावर चैक तेलीपुर ताजपुर मार्ग को यातायात की दृष्टि से और अधिक सुगम बनाये जाने हेतु मार्ग के चैड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण हेतु रू0 15.50 करोड़ से अधिक की धनराशि स्वीकृत की गयी है।
लोक निर्माण की विभिन्न परियोजनाओं के लिए धनराशि निर्गत