परिवहन ने मनाया दीप दान महोत्सव


 लखनऊ।


"दीप दान महोत्सव" का कार्यक्रम मंगलवार को आलमबाग बस स्टेशन पर आयोजित किया गया जहां लखनऊ परिक्षेत्र के 140 ड्राइवर और कंडक्टरों को उनके "उत्कृष्ट प्रदर्शन" के लिए परिवार के सदस्यों की उपस्थित मेंसम्मानित किया गया।यूपीएसआरटीसी के प्रबंध निदेशक डा. राज शेखर ने कहा कि "दिवाली" रोशनी का त्योहार है, अच्छे कामों का त्योहार है, " एकजुटता" का त्योहार है और हम इसे यूपीएससीटीसी संगठन के संदर्भ में योगदान देने वाले शुभचिंनतकों एवं समर्पित और कठोर परिश्रम के लिए प्रेरित करने वाले परिवार के सदस्यों के साथ खुशियां साझा करके इसे और बेहतर ढंग से मनाते हैं। 


गौरतलब है कि "सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों" द्वारा "उम्मीद" एनजीओ की मदद से  27,500 दीयों (11 दियों का 2500 सेट) को तैयार किया गया है। यह धन गरीब बच्चों को उनकी आगे की पढ़ाई में मदद करेगा और साथ ही यह 2500 से अधिक ड्राइवर्स और कंडक्टर्स के परिवार वालों के चेहरों पर खुशी और मुस्कान बिखेरेगा।


 इस आयोजन को आईसीआईसीआई बैंक के सीनियर बैंक मैनेजर, उम्मीद एनजीओ के बलबीर और आराधना के साथ ही लखनऊ क्षेत्र के सीजीएम-ओ, सीजीएम-टी, आरएम लखनऊ, एआरएम ने आयोजित किया।