पिछड़े क्षेत्र में शिक्षा का पौधा अब वट-वृक्ष बना : राज्य सूचना आयुक्त 



  • शिक्षाविद वीरभान सिंह के जन्मदिन पर हुआ वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन



  • डीएलएड के छात्र-छात्राओं को दिए गये प्रमाण पत्र 


चतुरीपुर, मैंनपुरी। शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाने वाले चौधरी वीरभान सिंह के जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पधारे राज्य सूचना आयुक्त नरेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि जिस तरह से इस पिछड़े क्षेत्र में वीरभान सिंह ने शिक्षा की जो अलग जगायी है आज उसका प्रतिफल समाज के सामने आ रहा है। इन शिक्षा के मंदिरों में शिक्षा ग्रहण कर क्षेत्र के नौजवान देश के कई विभागों में कार्य तो कर रहे हैं परन्तु क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या बालिकाओं की शिक्षा की थी जिसको समाप्त करने का उन्होंने काम  किया। आज उनके परिजन उस पौधे को सीच कर वट वृक्ष का रूप धारण करा रहे हैं जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। इससे पूर्व उन्होंने चौधरी वीरभान सिंह की प्रतिमा पर माला पहनाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उसके उपरांत मां शारदे के समक्ष दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।  

बी० आर० इंटर कॉलेज,  जमुना देवी बालिका इंटर कॉलेज तथा वीरभान सिंह महाविद्यालय की छात्र  -छात्राओं ने देश प्रेम और समाज में फैली कुरीतियों पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । विशिष्ट  अतिथि डायट प्राचार्य नरेंद्र पाल सिंह ने  डीएलएड  छात्र- छात्राओं को प्रमाण पत्र दिए।  कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष बेबी यादव, एसडीएम किशनी  प्रेम प्रकाश, क्षेत्राधिकारी भोगांव प्रयांक जैन, प्रोफ़ेसर केसी यादव, सुरेश यादव, नरेंद्र सिंह यादव मेंबर, धर्मेंद्र यादव बाबा आदि ने पुष्प अर्पित किए। इससे पूर्व एजुकेशनल ट्रस्ट के प्रबंधक हरेंद्र यादव व दुष्यंत यादव उर्फ बाबा ने आए हुए सभी अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिप सदस्य डा० विजेता यादव, थानाध्यक्ष किशनी पीआर शर्मा, चौकी इंचार्ज सुनील भारद्वाज, नरेंद्र यादव, संजय यादव, बाबू सिंह चौहान, राकेश सिंह प्रधान, बंटू यादव, संजीव यादव, राजेंद्र सिंह, शैलेंद्र सिंह, संजू यादव, छात्र- छात्राओं

सहित हजारों लोग उपस्थित थे।

कार्यक्रम के संयोजक डॉ. अशोक यादव, संपादक दैनिक सूर्योदय भारत ने आए हुए सभी अतिथियों का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

 

राज्य सूचना आयुक्त ने स्वस्थ्य केन्द्र का किया अवलोकन

राज्य सूचना आयुक्त नरेंद्र श्रीवास्तव ने चतुरीपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का अवलोकन किया। अवलोकन में चिकित्सक की तैनाती न होने पर उन्होंने  एसडीएम किशनी को चिकित्सक की तैनाती कराने के लिए सीएमओ से बात करने को कहा। स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात फार्मासिस्ट और कर्मचारी मौजूद थे।फार्मासिस्ट द्वारा क्षेत्र के लोगों का संभव इलाज करने पर उन्होंने खुशी जाहिर की। अवलोकान के समय एसडीएम किशनी प्रेम प्रकाश, थानाध्यक्ष किशनी पीआर शर्मा आदि अधिकारी उपस्थित रहे।