लखनऊ: प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज जनपद फर्रुखाबाद और कन्नौज क्षेत्र के चौमुखी विकास हेतु निरीक्षण भवन, संकिसा फर्रूखाबाद में लोक निर्माण विभाग की 46 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। शिलान्यास किए गए सभी कार्यों को विभाग के अधिकारियों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश भी दिए। उन्होने शिलान्यास किये गये कार्यो को निर्धारित मानकों के अनुरूप, निर्धारित समय सीमा के पूरा करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी एवं जन कल्याण कारी योजनाओं के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने का हर संभव प्रयास किया ।उन्होंने कहा की गरीबों और बेसहारा तथा पिछड़े लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ मिलना ही चाहिए। केशव प्रसाद मौर्य ने धम्मालोको बुद्ध विहार संकिसा में आयोजित संकिसा बौद्ध महोत्सव में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान बुद्ध का सबसे महत्वपूर्ण विचार 'आत्म दीपों भवः' है अर्थात् अपना दीपक स्वयं बनो। इस विचार का मूल यह है कि व्यक्ति को अपने जीवन में किसी भी नैतिक-अनैतिक प्रश्न का फैसला स्वयं करना चाहिए। संकिसा बौद्ध महोत्सव में प्रतिभाग से पूर्व भगवान महात्मा बुद्ध के स्तूप के दर्शन एवं पूजन कर भगवान की प्रतिमा को सिर पर धारण भी किया।
सम्यवधि में निर्धारित मानकों से पूरे किए जाएं कार्य- केशव प्रसाद