टिकटों के ऐलान के साथ भाजपा मुसीबत में घिरी

20 सीटों पर बागी नेताओं ने विरोध का ऐलान


नई दिल्ली। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 78 प्रत्याशियों की घोषणा के साथ ही भाजपा में बगावत की आग फैल गई है और 20 सीटों पर टिकट के दावेदारों ने भाजपा प्रत्याशियों के खिलाफत का ऐलान कर दिया है।


होडल- टिकट कटने से नाराज राम रतन कह सकते हैं भाजपा को अलविदा


फरीदाबाद-विपुल गोयल बीजेपी छोड़कर शामिल हो सकते हैं कांग्रेस में‌


हथीन- टिकट कटने से खफा केहर सिंह रावत करेंगे चुनाव में खिलाफत।


पृथला-टिकट कटने पर भाजपा के पिछली बार के प्रत्याशी नयनपाल  रावत ने बुलाई अपने समर्थकों की बैठक, कर सकते हैं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन।
बल्लभगढ़ -शरदा राठौर टिकट कटने से बेहद नाराज छोड़ सकती हैं भाजपा।


पुनहाना -टिकट कटने से रहीसा खान बेहद नाराज। समर्थकों से कर रहे अगले फैसले पर विचार


सोहना- टिकट कटने से नाराज तेजपाल तंवर तलाश रहे विकल्प,समर्थकों ने किया भाजपा प्रत्याशी का विरोध करने का ऐलान।


गुड़गांव- टिकट नहीं मिलने पर विधायक उमेश अग्रवाल छोड़ सकते हैं पार्टी। कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल


पटौदी- विमला चौधरी की टिकट कटने से राव इंदरजीत समर्थकों में गहरा रोष। चुनाव में भाजपा को भुगतना पड़ेगा खामियाजा


अटेली- टिकट नहीं मिलने से विधानसभा डिप्टी स्पीकर संतोष यादव के समर्थकों में गहरा रोष। करेंगे‌ चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों का विरोध


दादरी- टिकट नहीं मिलने पर भाजपा की टिकट पर पिछली बार चुनाव लड़े सोमबीर सांगवान लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव‌ बुलाई कल समर्थकों की बैठक


लोहारू-जेपी दलाल को टिकट मिलने से भाजपा में बगावत‌ टिकट के दावेदार कल करेंगे खिलाफत का फैसला।


गन्नौर-देवेन्द्र कादयान ने बीजेपी के तमाम पोस्टरों को उतारा।।कल बीजेपी को छोड़ सकते हैं देवेंद्र कादयान


राई -टिकट कटने से कृष्णा गहलावत के समर्थक नाराज करेंगे चुनाव में खिलाफत


समालखा -टिकट कटने से विधायक रविंद्र मछरोली के समर्थक बेहद निराश। करेंगे 24 घंटे में अगला फैसला


सफीदों -टिकट कटने से विधायक जसबीर देशवाल नाराज करेंगे एक बार फिर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान


कलायत- टिकट नहीं मिलने से रामपाल माजरा के खेमे में आक्रोश। समर्थक करेंगे भाजपा प्रत्याशियों का विरोध


कैथल- टिकट वितरण के बाद कैथल भाजपा में विद्रोह के शुरू
भाजपा में टिकट वितरण के बाद  भाजपा नेता पाला राम सैनी ने किया चुनाव लड़ने का ऐलान


पुंडरी- टिकट कटने के बाद विधायक दिनेश कौशिक ने किया समर्थकों से संपर्क। लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव


पिहोवा- टिकट कटने से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे संदीप ओंकार बागी हुए। किया निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान