उप मुख्यमंत्री ने किया प्लास्टिक के विरूद्ध श्रमदान


लखनऊ। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद  मौर्य काल्विन कालेज वार्ड मे स्वच्छता  अभियान एवं पालीथीन संग्रहण कार्यक्रम मे सम्मिलित हुये। पुराना हैदराबाद चौराहा पर स्थित पार्षद कैंप कार्यालय में आयोजित स्वच्छता अभियान एवं पॉलिथीन संग्रहण कार्यक्रम में साफ सफाई करके नरेंद्र मोदी के एकल उपयोग वाले प्लास्टिक (एसयूपी) प्रतिबंधित करने के संकल्प मेंअ सहभागिता दी।