अयोध्या फैसले के मद्देनजर बंद हो सकती है इंटरनेट सेवा!





लखनऊ।  राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट से फैसला आने के चंद दिन पूर्व गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को अलर्ट जारी किया है।जिसके तहत उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ने राज्य में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए कसरत तेज कर दी है। यूपी पुलिस के धाकड़ आईपीएस अफसरों में सुमार एडीजे अभिसूचना आशुतोष पाण्डे को अयोध्या की सुरक्षा का कमान सौंप कर अयोध्या रवाना कर दिया गया है। राममंदिर का फैसला आने के बाद किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक दिन-रात एक किये हुए हैं। पल-पल की तैयारी पर मुख्यमंत्री स्वयं नजर रखे हुए हैं। डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि लगभग दो हजार संदिग्ध सोशल अकाउंट्स बंद कर दिए  गये हैं और 1,659 लोगों के अकाउंट्स पर पैनी नजर है। आशंका है कि इन अकाउंट्स से सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली पोस्ट की जा सकती हैं। जरुरत पड़ी तो इंटरनेट सेवाएं सस्पेंड भी की जा सकती है।उन्होंने कहा कि शांतिभंग की आशंका में प्रदेश में 10 हजार लोगों को सीआरपीसी के तहत पाबंद किया गया है। अब तक 450 लोग जेल भेजे गए हैं। इसके साथ ही फुट पट्रोलिंग के अलावा हमारी खास नजर सोशल मीडिया पर है। इसके मद्देनजर अयोध्या को अभेद्य बनाते हुए सरयू नदी में द्रोण कैमरे के साथ जल पुलिस मुस्तैद कर दी गयी है। परिक्रमा समाप्त होते ही अयोध्या के नागरिकों की गणना की जाएगी। धर्म नगर के भीतर बिना जांच-पड़ताल के बाहरियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। फिलहाल इस समय रामनगरी में चप्पे-चप्पे पर आरएएफ व अन्य पैरामिलिट्री फोर्स मुस्तैद है।