स्वच्छ व स्वस्थ भारत के निर्माण के लिए सरकार लगातार प्रयत्नशील- केशव प्रसाद मौर्य

  लखनऊ।   उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि पर्यावरण, प्रदूषण से निजात दिलाने में सरकार के प्रयासों में समाज के सभी वर्गों के लोग अपना सक्रिय व सकारात्मक  सहयोग प्रदान  करें ।उन्होंने जोर देते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन की दिशा में हर संभव प्रयास किए जाएं।  मौर्य आज जनपद उन्नाव के निराला प्रेक्षागृह के परिसर में  शब्द गंगा शुद्धि अभियान एवं सृजन साहित्यिक एवं सामाजिक सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे ।इसके पूर्व उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।                                   उन्होंने शब्द  गंगा शुद्धि अभियान की चर्चा करते हुए कहा कि समाज में सकारात्मक ऊर्जा पैदा करने के लिए संस्था सराहनीय कार्य कर रही है ।उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार, स्वच्छ व स्वस्थ भारत के निर्माण के लिए लगातार प्रयत्नशील है। कहा कि सिंगल  यूज प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने तथा प्रदूषण मुक्त भारत बनाने में सरकार के साथ-साथ समाज का भी भरपूर योगदान होना चाहिए ।उन्होंने कहा कि कई मामलों में देश दुनिया में नंबर एक पर है और कई योजनाओं के क्रियान्वयन में उत्तर प्रदेश अन्य प्रदेशों की तुलना में नंबर एक पर है ।उन्होंने कहा कि  प्रदेश का  चहुंमुखी विकास करना ,सरकार की प्राथमिकता है और इस दिशा में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अनेकानेक महत्वाकांक्षी व जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं । हम सबका प्रयास होना चाहिए कि संचालित योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को अनिवार्य रूप से मिले। उन्होंने कहा कि अयोध्या मामले में जो भी फैसला आएगा, उससे देश व प्रदेश में और अधिक एकता स्थापित होगी और हम सब लोगों को फैसले का आदर करते हुए आदर्श स्थापित करना  है।                                            उन्नाव के गौरवमयी,  साहित्यिक व सांस्कृतिक इतिहास व स्वतंत्रता आंदोलन में जिले के योगदान की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यहां के विकास के लिए भी जो भी प्रस्ताव आयेंगे ,उन पर कार्रवाई की जाएगी। कहा कि विधायक  पंकज गुप्ता  द्वारा जो प्रस्ताव  रखे गये हैं, उन पर और  कार्यक्रम आयोजको ने जो प्रस्ताव  रखे हैं, उन सब पर यथोचित  कार्यवाही  की जाएगी । उन्होंने इस अवसर  पर 'सृजन ' नामक स्मारिका का विमोचन भी किया ।समारोह को विधायक पंकज गुप्ता सहित संस्थान के अन्य लोगों ने भी संबोधित किया ।