विजय विश्वास पंत ने ग्रहण किया उपाध्यक्ष का पदभार


कानपुर नगर।


शनिवार को जिलाधिकारी कानपुर नगर विजय विश्वास पंत ने अपने कार्य के साथ - साथ उपाध्यक्ष , कानपुर विकास प्राधिकरण का पदभार ग्रहण किया पदभार ग्रहण के पश्चात् उपाध्यक्ष ने सचिव एस०पी०सिंह एवं अन्य अधिकारियों के साथ प्राधिकरण की प्राथमिकताओं वाले कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी की । सचिव ने नवनियुक्त उपाध्यक्ष को प्रधानमंत्री आवास योजना , प्राधिकरण की आवासीय योजनाओं , जाजमऊ सौन्दर्थीकरण , प्राधिकरण के शहर में निर्मित / निर्माणाधीन पार्किंग इत्यादि की प्रगति के बारे में अवगत कराया । फिर उपाध्यक्ष ने प्राधिकरण कार्यालय का निरीक्षण किया । इससे पूर्व जिलाधिकारी , कानपुर नगर के प्राधिकरण परिसर में आगमन पर सचिव एस0पी0सिंह  ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया, साथ ही कर्मचारी नेता प्रदीप कुमार पाण्डय , बचाऊ सिंह ने भी नवनियुक्त उपाध्यक्ष को बुके देकर अभिनन्दन एवं स्वागत किया । इस अवसर पर सचिव एस०पी०सिंह , वित्त नियन्त्रक वी0केलाल , मुख्य अभियन्ता डी०सी०श्रीवास्तव , अधीक्षण अभियन्ता एस0के0नागर , संयुक्त सचिव के0के0सिंह , विशेष कार्याधिकारी आलोक वर्मा , रेनू पाठक सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे ।