लखनऊ : उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नाबार्ड वित्त पोषित आर0आई0डी0एफ0 योजना के अंतर्गत कासगंज ,महाराजगंज व गोंडा के चालू कार्यों हेतु 16 करोड़ 46 लाख 50 हजार रुपए की धनराशि अवमुक्त की गई है ।इस संबंध में आवश्यक शासनादेश लोक निर्माण अनुभाग -9 द्वारा जारी कर दिया गया है ।इन कार्यों में जनपद कासगंज में एटा -अमापुर सहावर मार्ग (अतिरिक्त जिला मार्ग )किमी0 18से 31 तक का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण का कार्य, जनपद महाराजगंज में फरेंदा बृजमनगंज (अन्य जिला मार्ग) किमी1से 19 तक एवं बृजमनगंज धानी मार्ग के किमी01 व2 चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य तथा जनपद गोंडा में नवाबगंज -ढेमुआघाट मार्ग के किलोमीटर 1 से 18 .65 तक का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य कराया जा रहा है ।उपमुख्यमंत्री ने प्रमुख अभियंता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया है कि यह धनराशि केवल उल्लिखित परियोजनाओं पर ही मानक एवं विशिष्टियो के अनुरूप व्यय की जाय तथा इसका उपयोग अन्य किसी प्रयोजन के लिए नहीं किया जाएगा यह भी निर्देश दिए गए हैं कि नाबार्ड योजना अंतर्गत निर्माणाधीन मार्गों के गुणवत्तायुक्त निर्माण की प्रगति की समीक्षा कर निर्धारित समय केअंतर्गत पूर्ण किया जाए तथा समीक्षा रिपोर्ट नियमित रूप से उपलब्ध कराई जाए।
3 जिलों के लिए 16करोड़46 लाख 50, हजार रुपए की धनराशि अवमुक्त