आप शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए अच्छा लगा,  तहे दिल से धन्यवाद - हेमंत सोरेन


रांची। हेमंत सोरेन ने रांची के मोरहाबादी मैदान में झारखण्ड के 11वें मुख्यमंत्री पद की शपथ ली । सोरेन ने झारखंड की सवा तीन करोड़ जनता के प्रति आभार जताते हुए कहा कि हम सभी को साथ चल कर झारखंड को नित नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना है । हमारी सरकार सभी वर्गों और समुदायों के नागरिकों के सर्वांगीण विकास के लिए काम करेगी । राज्य में अमन चैन , शांति और समृद्धि का नया दौर शुरू होगा । आपकी आकांक्षाओं और सपनों को पूरा करने की दिशा में नई सरकार सदैव कार्य करेगी ।


मुख्यमंत्री ने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए लोगों के प्रति आभार जताया और कहा कि आप इस समारोह के साक्षी बने यह राज्य के लिए बहुत ही गौरवशाली क्षण रहा । मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण को लेकर पूरे राज्य में लोगों का उत्साह चरम पर रहा मोरहाबादी स्थित कार्यक्रम स्थल पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी । शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने मोरहाबादी मैदान पहुंचे आगंतुकों में झारखण्ड की राज्यपाल  द्रौपदी मुर्मू , शिबू सोरेन , रूपी सोरेन ,  राहुल गांधी ,  ममता बनर्जी , तेजस्वी यादव ,  अशोक गहलोत,  भूपेश बघेल ,  शरद यादव ,  एमके स्टालिन ,  केसी वेणुगोपाल , आर पी एन सिंह , जीतन राम मांझी , रघुवर दास सहित देशभर से विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के कई गणमान्य नेता , सभी नव निर्वाचित विधायक , सांसदगण अन्य आगंतुक शामिल रहे । सभी आगंतुकों ने शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अपनी शुभकामनाएं और बधाई दी । 

Popular posts