मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ।उत्तर प्रदेश विधानसभा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के विधायकों द्वारा विधानसभा के शीतसत्र में धरने पर बैठने का विपक्ष चुटकी ले रहा है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने टियूट कर कहा है कि "उत्तर प्रदेश विधानसभा से विचित्र समाचार मिला है कि भाजपा सरकार के खिलाफ भाजपा के ही विधायक अपने उत्पीड़न के विषय पर 200 अन्य भाजपा विधायकों के साथ धरने पर बैठे, और दूसरे दलों के विधायकों का भी उन्हें साथ मिला। मुखिया जी के राज में उन्हीं के विधायक दुखिया जी"।सदन में आज भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर , बिजनौर में सीजीएम कोर्ट में गोलियों की तड़तड़ाहट और बजट पर नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में ऐसा नजारा कभी देखने को नही मिला, कोई विधायक अपमानित हुआ , उसपर सदन निर्देश देता है । और सदस्य को राहत मिलती है लेकिन यहाँ पर उल्टा हुआ , सदस्य को बोलने नही दिया गया , हम भाजपा के विधायक के साथ है। जबकि बिजनौर मामले पर उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था कोई हो तो कहे, जज भी कुर्सी लेकर भागा है। यूपी में जंगल राज है यह सुप्रीम कोर्ट ने कहा था जज खुद ही अपनी जान बचाकर भागे , यह बताता है क्या प्रदेश के हालात है। जबकि बजट पर चौधरी ने कहा कि यह सरकार बजट को खिलौना बनाये हुए है, ये पैसा विज्ञापन में जा रहा है या फिर बैक डोर से नागपुर जा रहा है । बसपा विधानमंडल दल के नेता लालजी वर्मा ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त है, यहाँ की कानून व्यवस्था जंगलराज की तरफ बढ़ रही है । जज के सामने 24 राउंड गोली चलना यह बताता है क्या हालत है? नंद किशोर गुर्जर मामले पर बोलते हुए कहा ऐसा पहली बार देखा 100 से ज्यादा सत्ता पक्ष के विधायक इस तरह धरने पर बैठे है, बसपा भी इस समर्थं मे साथ मे है। अन्नपूरक बजट लालजी वर्मा ने बोला कि प्रदेश के हित में यह बजट नही है , जो प्राप्तियां होंनी नही, हो रही है , यह बजट सिर्फ इनके फायदे के लिए है ,इससे प्रदेश का कोई विकास नही होना है। कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश की विधानसभा के लिए काला दिन है। सत्ता पक्ष का विधायक अपनी बात सदन के पटल पर रखना चाहता था। लेकिन उन्हें भाजपा के मंत्रियों ने बोलने नही दिया। चार बार भाजपा के मंत्रियों ने प्रयास किया वह न बोले। जिसके बाद सदन स्थगित कर दिया गया। सम्पूर्ण विपक्ष और सत्ता पक्ष के विधायक इस मामले पर भाजपा सदस्य के साथ है। उन्होंने कहा कि नंद किशोर गुर्जर मामले पर सभी विधायक सदन में धरने पर एक साथ हैं। सदस्य अपनी बात सदन में नही रख सकता तो कहाँ रखेगा।