भोपाल। पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्व. पं. अटलबिहारी वाजपेयी जी जन्मदिवस प्रदेश भर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने सुशासन दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर विभिन्न सेवा कार्यों एवं रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया। कहीं रक्तदान शिविर और मरीजों को फल वितरण के कार्यक्रम हुए, तो कहीं विचार गोष्ठियों और बुद्धिजीवी सम्मेलन आयोजित किए गए। पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपने प्रिय नेता को श्रद्धांजलि दी और कार्यक्रमों में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों पर व्यापक चर्चा की गई।
जबलपुर में प्रदेश अध्यक्ष व पार्टी पदाधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि
जबलपुर में पार्टी के संभागीय कार्यालय में बुधवार को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की 95 वीं जयंती पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया। जबलपुर के सीता रतन में युवा मोर्चा द्वारा जिला चिकित्सालय विक्टोरिया में रक्तदान शिविर में प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि इस तरह की सेवा कार्यों को करने की प्रेरणा अटल बिहारी वाजपेयी जी से ही मिली है। उन्होंने कहा कि भारत रत्न अटलजी जैसे नेता बिरले ही होते है। हम लोगों के बीच में विचारों के रूप में अटलजी आज भी अटल है। अटलजी की प्रेरणा थी कि राजनैतिक दल होने के बावजूद भारतीय जनता पार्टी सामाजिक कार्यो से जुडे बल्कि आगे बढकर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सामाजिक कार्यो का बीडा उठाया।
इस अवसर पर प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत, प्रदेश महामंत्री मनोहर ऊंटवाल, अजय प्रताप सिंह, बंशीलाल गुर्जर, संभागीय संगठन मंत्री शैलेन्द्र बरुआ, शहरी जिलाध्यक्ष जीएस ठाकुर, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे, विधायक अशोक रोहाणी, वरिष्ठ नेता सुरेश देशपांडे, अखिलेश जैन सहित जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
भोपाल में कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय, पं. दीनदयाल परिसर में स्व. अटलजी के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अनेक युवा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में प्रदेश कार्यालय मंत्री सत्येंद्रभूषण सिंह, प्रवक्ता राजपालसिंह सिसोदिया, जिला अध्यक्ष विकास विरानी, धैर्यवर्धन शर्मा, जालम पटेल, प्रमोद शर्मा, गोपाल तोमर, सुमित रघवुंशी, उमाशंकर राजपूत सहित जिला पदाधिकार एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। स्व. अटलजी के जन्मदिवस पर वार्ड 45 शांति नगर एवं वार्ड 48 कंकाली मंदिर, अजय नगर में बस्ती के बच्चों को खाद्य एवं शिक्षा सामग्री बांटी गई। शाहपुरा मंडल में स्थानीय जनता की उपस्थिति में नागरिकता संशोधन अधिनियम पर परिचर्चा आयोजित की गई। चौक मंडल में शाकिर अली हॉस्पिटल के मरीजों को फल वितरित किए गए। होशंगाबाद में अटलजी के जन्मदिवस पर जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरण, वृक्षारोपण और गोष्ठियों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल, विधायक ठाकुरदास नागवंशी, संपत मुंदडा, ललिता पूर्विया सहित जिला कार्यकर्ता उपस्थित थे। उज्जैन के पार्टी जिला कार्यालय पर सुशासन दिवस के अवसर पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, मोहन यादव, मीना जोनवाल, जिला अध्यक्ष विवेक जोशी सहित जिले के पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। सांसद अनिल फिरोजिया ने रक्त दान शिविर का आयोजन किया।
इंदौर में रक्तदान शिविर के अवसर पर वरिष्ठ नेता कृष्णमुरारी मोघे, विधायक सुदर्शन गुप्ता, रमेश मैंदोला, आकाश विजयवर्गीय, मालनी गौड़, महेन्द्र हार्डिया, मधु वर्मा, गोपीकृष्ण नेमा, गणेश गोयल, कमल बाघेला सहित जिले के पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। सागर के सीताराम रसोई में विधायक शैलेन्द्र जैन ने वृद्धजनों को भोजन कराया एवं नरयावली विधानसभा के सदर मंडल में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप लारिया, जिला अध्यक्ष प्रभुदयाल पटेल सहित जिले के पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। रीवा के जिला कार्यालय में सुशासन दिवस के अवसर पर स्व. अटलबिहारी वाजपेयी जी को पुष्पांजलि अर्पित कर गोष्ठी एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ला, महापौर ममता गुप्ता, सांसद जर्नादन मिश्रा, जिला अध्यक्ष विद्याप्रकाश श्रीवास्तव, केशव पाण्डेय सहित जिले के पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। ग्वालियर में भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म दिवस के अवसर पर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, जिला अध्यक्ष देवेश शर्मा ने सभी 9 मंडलों में सेवा कार्य किए। सेंट्रल जेल में कैदियों को कंबल और गर्म कपड़े वितरित किए गए।