बदायूं मे नगरिया खनू  स्थित रामगंगा नदी पर एक नये सार्वजनिक नौघाट की स्थापना की गई
 

लखनऊः             

राज्य सरकार द्वारा जनपद बदायूं में नगरिया खनू स्थित रामगंगा नदी पर एक नये सार्वजनिक नौघाट की स्थापना की गई है ।इस संबंध में आवश्यक अधिसूचना जारी कर दी गई है ।जनपद  बदायूं में नगरिया खनू पर स्थापित सार्वजनिक  नौघाट का तात्कालिक अधीक्षण  अधीक्षण अभियंता बदायूं/ पीलीभीत वृत्त, लोक निर्माण विभाग बरेली में निहित होगा। इस नदी के दोनों ओर के परगनों के नाम सलेमपुर हैं तथा नदी के एक ओर के गांव- आजमपुर, खनू, नगरिया, पट्टी, रहपुरा, बिहारीपुर व लालपुर तथा दूसरी ओर के ग्रामों के नाम भेड़ा, अकट, मजरा  रमपुरा ,गढिया रंगीन हैं। नौघाट की श्रेणी -बी है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया  कि इस घाट पर रामगंगा नदी में एक नए सार्वजनिक  नौघाट की स्थापना की मांग स्थानीय लोगों द्वारा की जा रही थी ।नौघाट की स्थापना से स्थानीय लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी तथा आर्थिक गतिविधियां भी तेज होंगी।