बेरोजगार युवाओं के साथ मजाक कर रही सरकार : शिवराज सिंह


भोपाल। विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस ने अपन वचन पत्र में युवाओं को सपने दिखाए थे। बेरोजगारों को 4 हजार रूपए प्रतिमाह भत्ता देने की बात कही थी। अब बेरोजगार युवाओं की तरफ कांग्रेस सरकार का ध्यान नहीं है और प्रदेश में पिछले एक साल में सात लाख से अधिक बेरोजगार बढ़ चुके हैं।  नौजवानों के साथ छल करने वाली कमलनाथ सरकार अब रोजगार के लिए मवेशी चराने, बैंड बजाने, बंदर नचाने और सांप पकड़ने की ट्रेनिंग देने की बात कर रही है। यह प्रदेश के बेरोजगार नौजवानों के साथ मजाक है। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री एवं पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने गुरूवार को टी.टी.नगर में युवा मोर्चा के युवा आक्रोश आंदोलन को सम्बोधित करते हुए कही।
क्या केंद्र सरकार से पूछकर घोषणाएं की थीं?
पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि चुनाव से पहले कांग्रेस ने किसानों की कर्जमाफी की बात की थी, विभिन्न फसलों का बोनस देने की बात कही थी। अब कांग्रेस की सरकार बहाने बना रही है। अपनी नाकामी के लिए केंद्र सरकार पर आरोप मढ़ रही है। क्या आपने केंद्र सरकार से पूछकर जनता को वचन दिया था? चौहान ने कहा कि युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देना तो दूर है,  इस बेईमान सरकार ने तो विद्यार्थियों के हित की योजनाएं भी बंद कर दीं। मुख्यमंत्री छात्रगृह योजना में शहरों में पढ़ने वाले गरीब बच्चों के कमरों का किराया सरकार देती थी, उसे बंद कर दिया। अच्छे नंबर लाने वाले विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन और मेधावी विद्यार्थियों को लेपटॉप दिए जाते थे,  वह भी कमलनाथ सरकार ने बंद कर दिए। बच्चों को स्कॉलरशिप नहीं दे रहे हैं।
जनता को मूर्ख मत समझो कमलनाथ
चौहान ने कहा कि सरकार ने मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना का लाभ नहीं दिया। जब पूछा,  तो कहने लगे कि आप खजाना खाली छोड़कर गए थे। मुख्यमंत्री कमलनाथ,  जनता को इतना मूर्ख मत समझो। जनता से वसूले गए टैक्स का पैसा खजाने में आता है। 2 लाख 35 हजार करोड़ रूपए का बजट है प्रदेश सरकार का। इस सरकार ने डीजल पर, पेट्रोल पर, शराब पर टैक्स बढ़ा दिया और कहते हैं कि पैसे नहीं है। उन्होंने कहा कि हम मांग करते हैं कि युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दो, स्मार्ट फोन दो, लेपटॉप दो,  बच्चों के बाहर पढ़ने के लिए जो योजनाएं बनाई थीं, उन्हें उसका लाभ दो।


युवाओं की हक की लड़ाई लड़ेगा युवा मोर्चा : डॉ. अभिलाष पाण्डे

आंदोलन में शामिल युवाओं को युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अभिलाष पांडे ने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने युवाओं के लिए 4000 रूपए बेरोजगारी भत्ते की घोषणा करने के बाद भी युवाओं को भत्ता नहीं दिया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा शुरू की गई युवा हितैषी और जनकल्याणकारी योजनाएं बंद कर दी गई हैं। उसके विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा प्रदेश के 56 जिलों में युवा आक्रोश आंदोलन का आयोजन किया गया है। प्रदेश के युवाओं के हक की लड़ाई युवा मोर्चा सड़कों पर लड़ रहा है,  लेकिन प्रशासन उसे दबाने और कुचलने का प्रयास कर रहा है। जिलों में जिला अध्यक्षों को बुलाकर कलेक्टर और एसपी दबाव बना रहे हैं कि आंदोलन नहीं करने दिया जाएगा,  लेकिन हम लड़ेंगे। प्रदेश के हर युवा के हक की लड़ाई भारतीय जनता युवा मोर्चा लड़ेगा। उन्होंने कहा कि लाठी, डंडे खाने पड़ें,  या जेल तक जाना पड़े, तब भी युवा मोर्चा इस निकम्मी और नकारा सरकार के चेहरे से नकाब हटाने के लिए हम सब संघर्ष करेंगे।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के युवा आक्रोश आंदोलन के अंतर्गत टी.टी.नगर स्टेडियम से रंगमहल चौराहे तक पैदल मार्च निकाला गया। हिरासत में लिये गए नेता और मोर्चा कार्यकर्ता युवा आक्रोश आंदोलन के दौरान निकाले गए पैदल मार्च के बाद पुलिस ने युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अभिलाष पांडे, भाजपा जिला अध्यक्ष विकास विरानी समेत 80 से अधिक कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। देर शाम तक हिरासत में लिये गए नेताओं और कार्यकर्ताओं को रिहा नहीं किया गया था। पैदल मार्च में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, जिला अध्यक्ष विकास विरानी, सुरेन्द्रनाथ सिंह, अंशुल तिवारी, प्रदीप नागर, केपी सिंह झाला, सत्येंन्द्र सिंह, अश्वनी राय, विशेष सोनी, शिशिर बडकुल, जिला अध्यक्ष प्रमोद शर्मा, शोभित दीक्षित सहित प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी एवं हजारों की संख्या में मोर्चा कार्यकर्ता शामिल हुए।