भाजपा विधायक ने मांगी भ्रष्टाचार की जांच और सुरक्षा, पार्टी ने दिया कारण बताओ नोटिस!


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ।भाजपा ने लोनी से विधायक नंद किशोर गुर्जर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर ने विधायक नंद किशोर से एक सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है। पार्टी ने कहा कि विधायक पर यह कार्रवाई उनके खिलाफ मिल रही शिकायतों और मीडिया में आए उनके वक्तव्यों के आधार पर की गई है। दरअसल, विधायक नंदकिशोर गुर्जर बीते कई दिनों से सुर्खियों में हैं। बीते बुधवार को लोनी में तैनात फूड इंस्पेक्टर आशुतोष सिंह का एक वीडियो सामने आया था। जिसमें आरोप है कि विधायक नंद किशोर ने कार्यालय बुलाकर मीट के होटलों के लाइसेंस न बनाने का दबाव डाला। कानून के तहत काम करने की बात पर विधायक ने मारपीट की। कहा- यहां उनकी सरकार चलती है। एसपी नीरज जादौन की संस्तुति पर विधायक व उनके साथियों पर आईपीसी की धारा 147, 148, 323, 504, 506 और 332 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। विधायक ने अपनी हत्या की आशंका जताई दूसरी तरफ, विधायक ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख कर कहा- उनपर ऐसी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए, जिससे वे आजीवन जेल में रहें और उनका जीवन सुरक्षित रह सके, क्योंकि कुछ लोग उनकी हत्या कराना चाहते हैं। पत्र में उन्होंने जिलाध्यक्ष व पूर्व नगर पालिका चेयरमैन पर भी आरोप लगाए कि ये लोग अधिकरियों से सांठगांठ कर उनकी छवि को बदनाम करने का काम कर रहे हैं। गुर्जर ने अपने पत्र में टिकट के नाम पर कुछ लोगों द्वारा 6 करोड़ की रिश्वत का भी जिक्र किया है।