डीआरएम ने किया डालीगंज-लखीमपुर खण्ड का निरीक्षण

लखनऊ । यात्री सुविधाओं में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता के लिए पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के लखनऊ जं0 से बख्शी का तालाब स्टेशन के मध्य विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण किया गया। बख्शी का तालाब, सिधौली, लखीमपुर व सीतापुर जं0 स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के अन्तर्गत स्टेशन परिसर, स्टेशन प्लेटफार्म, साफ-सफाई, सुरक्षा, संरक्षा, पेयजल आपूर्ति, प्रकाश व्यवस्था, एटीवीएम, शौचालय, प्रतीक्षालय, फुट ओवर ब्रिज, बुकिंग कार्यालय, आरक्षण कार्यालय, स्टेशन मास्टर पैनल कक्ष, तथा स्टेशन पर हो रहे विद्युत, सिगनल, परिचालन, इंजीनियरिंग तथा वाणिज्यिक कार्यो का विस्तृत निरीक्षण किया तथा यात्री सुविधाओं की गुणवत्ता बढ़ाने का निर्देश दिए । 


 डालीगंज-लखीमपुर खण्ड पर निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक डा0 मोनिका अग्निहोत्री, आर.वी.एन.एल. रेलवे विद्युतीकरण के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर  संजीव सहगल, महाप्रबन्धक (एसएण्डटी)  आर.एन.सिंह ,उप महाप्रबन्धक (परिचालन)  विनय श्रीवास्तव मौजूद रहे तथा पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के वरिष्ठ शाखाधिकारियों के साथ डालीगंज-सीतापुर रेल खंड के विद्युतीकरण के परिप्रेक्ष्य में निरीक्षण यान से संरक्षा निरीक्षण किया ।  
   निरीक्षण के दौरान  कोहरे एवं खराब मौसम के दौरान संरक्षित व सुरक्षित रेल संचलन तथा संरक्षा को मजबूती प्रदान करने के लिए अधिकारियों को संयुक्त निरीक्षण तथा रेलपथ के रखरखाव एवं पैट्रोलिंग की विशेष रूप से निगरानी करने पर बल दिया गया ।
             मंडल रेल प्रबंधक  ने सीतापुर स्थित एकीकृत क्रू लाबी एवं रनिंग रूम तथा थाम्पसनगंज स्टेशन पर मालगोदाम आफिस, प्लेटफार्म, शेड्स, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल व जल-निकासी आदि का निरीक्षण किया ।
 मंडल रेल प्रबंधक डा0 मोनिका अग्निहोत्री ने आम जनता से अपील की कि वह रेलवे लाइन पर गाड़ियों के सञ्चालन के प्रति सतर्कता बरतें, हेडफोन व मोबाइल इयरफोन लगाकर रेलवे लाइन को पार न करें तथा अपने मवेशियों को रेलवे लाइन के आस पास खुले में न छोड़ें ।              
  इस मौके पर वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक डा0 हरीश रैड़तौलिया, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक अम्बर प्रताप सिंह, वरिष्ठ मण्डल याॅत्रिक इंजीनियर (ओ.एण्ड.एफ) सुधीर सिंह, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर राघवेन्द्र कुमार, वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी अनिल कुमार, वरिष्ठ मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर एस.डी.पाठक, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर(।।) बी॰पी॰ सिंह, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (।।।) पावस यादव, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर /टीआरडी डी.के.यादव एवं अन्य अधिकारी व सुपरवाइजर उपस्थित रहे।