एक प्रदर्शनकारी की मौत, 4 गंभीर हालत में भर्ती


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। लखनऊ में नागरिक कानून के विरोध में हुए उपद्रव में कई पुलिस के जवान व चार उपद्रवी मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में भर्ती किये गये। समाचार लिखे जाने तज हुसैनाबाद में प्रदर्शन के दौरान चली गोली में घायल मोहम्मद वकील नामक युवक की ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गयी। वह सज्जादबाग का रहने वाला था। ट्रामा सेंटर के इंचार्ज डॉ संदीप तिवारी ने बताया कि गोली घायल व्यक्ति के पेट में लगी थी, जिसने कई महत्वपूर्ण अंगों को डैमेज कर दिया था।मेडिकल कॉलेज लाने से पूर्व उसके शरीर से काफी खून बह गया था। उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में चार घायल आये थे, दो को गोली लगी थी। एक कि मौत हो चुकी है। बलरामपुर अस्पताल में भर्ती एक और घायल बलरामपुर अस्पताल से मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर भेजा जा रहा है। यहां आये सभी पेसेंटों की हालत सीरियस है। डॉक्टरों का दल उन्हें बचाने के लिए जी जान से जुटा है। ट्रामा सेंटर और मेडिकल कॉलेज को पुलिसछावनी में तब्दील कर दिया गया है। डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि प्रदर्शन के दौरान गोली लगने से एक प्रदर्शनकारी की मौत की सूचना मिली है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि 55 उपद्रवियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रदर्शन के नाम पर हिंसा करने वालों की तलाश में पुलिस संदिग्ध इलाकों में छापेमारी कर रही है।


 


Popular posts